लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सपा गठबंधन से सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव को आजाद किये जाने से सियासी हलचल तेज है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस फैसले पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने किनारा किया है। बताया जा रहा है, रामगोपाल यादव अखिलेश यादव के इस फैसले से सहमत नहीं हैं।
सपा गठबंधन से ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल यादव को निकाले जाने के फैसले से सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव सहमत नहीं हैं। जब मीडिया ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव से शिवपाल सिंह और ओपी राजभर के नाम सपा की चिट्ठी पर सवाल किया तो उनका जवाब था इस बारे में तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही जानें। इनको पार्टी में अखिलेश यादव का सबसे करीबी माना जाता है।
बता दें, समजवादी पार्टी ने ओपी राजभर और शिवपाल यादव को गठंधन से अलग कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने सार्वजनिक घोषणा कर शिवपाल और राजभर को गठबंधन से आज़ाद किया था। सपा ने राजभर पर बीजेपी को मजबूत करने का आरोप लगाया था।