लखनऊ. साल 24 में होने वाले लोकसभा के चुनाव को देखते हुए राजनैतिक गलियारों में उठा पटक तेज हो गयी है, विधानसभा में हुए गठबन्धन टूट रहे हैं तो वहीं इससे उलट समाजवादी पार्टी खुद को मजबूत करने में जुट गई है। जहां सदस्यता अभियान चला कर सपा कुनबा बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं, वहीं सपा के रास्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी लगातार जिले के दौरे कर रहे हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जहाँ दो दिन कन्नौज में थे तो आज वाराणसी और जौनपुर के दौरे पर है। आज बनारस दौरे के दौरान सरकार के साथ ओम प्रकाश राजभर पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा ओम प्रकाश राजभर के अंदर किसी दल की आत्मा घुस गई है उनका झाड़ फूंक होना चाहिए।
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने आरोप लगाया था कि अखिलेश यादव एसी कमरे के बाहर नहीं निकलते हैं, इसका जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे 22 साल राजनीति करते हो गई है. आप सभी जानते होंगे कि किसके इशारे पर ओमप्रकाश राजभर ये सवाल उठा रहे होंगे. मुझे लगता है कि ओपी राजभर के अंदर आत्मा किसी और दल की आ गई है. अखिलेश यादव ने सलाह भी दी कि गांव के झाड़-फूंक वालों से ओपी राजभर को झड़वाना भी पड़ेगा, तभी वे ठीक होंगे.
इसके अलावा अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव दोबारा अपना दल बनाएं. अखिलेश ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि BJP के खिलाफ जो बोलेगा उसे ED बुला लेगी. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा ने दूध-दही पर भी GST के तहत टैक्स लगाया है. साथ ही अखिलेश ने अपील की कि युवा केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की नई योजना अग्निवीर का विरोध करें.