नई दिल्ली। ट्विटर खरीदने वाले दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) को बड़ा झटका लगा है। मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ भी है। मस्क की ट्विटर डील से टेस्ला कंपनी की वैल्यू में करीब 126 अरब रुपये की गिरावट आई है।
मंगलवार को टेस्ला की वैल्यू में 126 अरब की गिरावट आई। दरअसल, निवेशक इस बात से चिंतित हैं कि कंपनी के मुख्य कार्यकारी एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब का सौदा किया है, जिसके लिए उन्हें धन जुटाना होगा, ऐसे में वह 21 21 अरब मूल्य के शेयर बेच सकते हैं।
हालांकि टेस्ला का ट्विटर डील से कोई सीधा संबंध नहीं है, लेकिन यह डील में शामिल नहीं है, लेकिन इसके शेयरों में गिरावट आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि मस्क ने सार्वजनिक रूप से यह बताने से इनकार कर दिया कि ट्विटर डील के लिए पैसा कहां से आएगा।
मंगलवार को टेस्ला के शेयरों में 12.2 फीसदी की गिरावट आई। बेसवाश सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक डैनियल ईव्स ने कहा कि मस्क के स्टॉक की बिक्री पर चिंताओं का असर टेस्ला के शेयरों पर पड़ा है। कनाडा के बाजार विश्लेषक एड मोया ने कहा कि अगर टेस्ला के शेयर की कीमत फ्रीफॉल में बनी रही, तो इससे उसकी वित्तीय स्थिति खतरे में पड़ जाएगी।