
कानपुर। कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक कर देने वाली घटना सामने आई है। जिम ट्रेनर ने एक बड़े घर की नाबालिग लड़की से फ्लैट में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। पुलिस आरोपित जिम ट्रेनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इतना ही नहीं, दबंग जिम ट्रेनर ने अश्लील फोटो एवं वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके लाखों रुपए भी वसूला।
पीड़िता ने जिम ट्रेनर के खिलाफ दर्ज कराया शिकायत
फजलगंज थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि फजलगंज क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की ने शिकायत किया है कि फरवरी-2021 में फजलगंज स्थित एच एच जिम जॉइन किया था। फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान मंगला विहार फर्स्ट न्यू पीएसी लाइन चकेरी निवासी अर्जुन सिंह से मुलाकात हुई।
अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
ट्रेनर ने नाबालिग का फायदा उठाते हुए प्रोटीन पाउडर खाने की सलाह दी। विश्वास में लेकर भरोसे में लेते हुए नजदीकी बढ़ाई और नशे के इंजेक्शन लगा कर अर्जुन सिंह ने मोबाइल से अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी दी और अपने किदवई नगर एन ब्लॉक स्थित जेके इन्क्लेव के फ्लैट नंबर 203 में जबरन दुष्कर्म किया। उसने उसे इंजेक्शन देकर नशे का फायदा उठाया और रेप करता रहा।
ट्रेनर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फर्जीवाड़ा कर कोर्ट मैरिज के दस्तावेज भी बनवा लिए। ब्लैकमेल कर रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया, लेकिन इसमें सिर्फ लड़के पक्ष के लोग ही मौजूद थे। अब किशोरी और उसके परिजनों ने किसी तरह हिम्मत दिखाकर फजलगंज थाने में तहरीर दी है। जिसमें ट्रेनर अर्जुन समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More: लखनऊ: AC ठीक करने के बहाने से घर में घुसे बदमाशों ने महिला का गला रेता, गहने लूटकर फरार