नई दिल्ली। अगर आप ने डाकघर योजना (post office scheme) में निवेश किया है तो ये खबर आप को जरुर पढ़नी चाहिए। डाकघर ने हाल ही में अपने नियमों में बदलाव किया है । इस संबंध में विभाग ने सर्कुलर भी जारी किया है।
इसके अनुसार नागरिकों को अब बचत योजनाओं, मासिक आय योजनाओं और सावधि जमा योजनाओं पर नकद में ब्याज नहीं मिलेगा। ब्याज की राशि सीधे बैंक खाते या डाकघर बचत खाते में भेजी जाएगी । इसके लिए आपको अपने बैंक खाते को पोस्ट से लिंक करना होगा। यह नियम अगले महीने यानी 1 अप्रैल 2022 से लागू होगा।
डाकघर ने नए नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि कुछ वरिष्ठ नागरिक बचत योजना डाकघर , मासिक आय योजना और सावधि जमा योजना उनके बैंक खाते या डाकघर बचत खाते से जुड़ी नहीं हैं। यदि ये नागरिक अपने खातों को लिंक नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें चेक या डाकघर बचत खाते से ब्याज राशि का भुगतान किया जाएगा। यह नियम 1 अप्रैल 2022 से लागू होगा।
डाकघर ने कामकाज में सुधार, डिजिटल लेनदेन की सुविधा और धोखाधड़ी के रूपों पर अंकुश लगाने के लिए बैंक खाते या डाकघर बचत खाते को जोड़ने का फैसला किया है।