देहरादून। अब उत्तराखंड राज्य में भी सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (एसजीएसटी) मुक्त कर दिया गया है। फ़िल्म पर यह कर अगले छह महीने तक नहीं वसूला जाएगा। गुरुवार को अपर सचिव बीबी मठपाल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ट्विट कर ”सम्राट पृथ्वीराज” फिल्म टैक्स फ्री होने की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, ‘‘देशप्रेम, साहस एवं पराक्रम से परिपूर्ण सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित इस फिल्म को अवश्य देखें।’’उत्तराखंड सरकार इस फ़िल्म को टैक्स फ्री करेगी ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सके।
अपर सचिव बीबी मठपाल ने गुरुवार को इस संबंध में राज्य कर आयुक्त को आदेश जारी दिया है। सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित की जा रही इस फिल्म के दर्शकों से राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) मद में ली जाने वाली कर राशि अब वसूल नहीं की जाएगी। यह व्यवस्था छह माह तक लागू रहेगी।
आदेश में कहा गया है कि सिनेमाघरों या मल्टीप्लेक्स ने ग्राहक से एसजीएसटी की वसूली की तो इस योजना के अंतर्गत उन्हें एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति देय नहीं होगी। दरअसल, उक्त अवधि में भी मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघरों को नियमित रूप से एसजीएसटी व सीजीएसटी (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर) का भुगतान किया जाएगा। इस राशि की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार करेगी।