टेक। ओप्पो (Oppo) कम्पनी दमदार फोन पेश करने वाली है। कम्पनी ने पिछले चीन में अपनी Oppo Reno7 Series को लॉन्च किया था। इसी के तहत अब Oppo Reno 8 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। हालाँकि की कम्पनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. इसी बीच टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन इस अपकमिंग स्मार्टफोन की एक इमेज को शेयर किया है।
स्मार्टफोन में पंच हॉल डिजाइन के साथ देगी फ्लैट डिस्प्ले
टिपस्टर डिजिटल चैट के मुताबिक फोन में कंपनी पंच-होल डिजाइन के साथ फ्लैट डिस्प्ले देने वाली है। इसमें रियर में दिया गया कैमरा बंप फोन की मेन बॉडी में मिला हुआ है। इसमें कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे ऑफर करेगी। फोन के डिस्प्ले में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। वहीं, फोन के राइट साइड में पावर की और लेफ्ट साइड में वॉल्यूम बटन दिए गए हैं।
ओप्पो रेनो8 सीरीज इन फीचर की सम्भावना
ओप्पो कम्पनी के इस स्मार्टफोन में 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन की रैम और इंटरनल मेमरी के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। इसमें कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे ऑफर करने वाली है। इसमें मिलने वाला प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा, जो Sony IMX766 सेंसर के साथ आएगा। फोन में मिलने वाले बाकी कैमरे, बैटरी और प्रोसेसर के बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। माना जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज को मई या जून में लॉन्च कर सकती है।