मुंबई। film ‘Prithviraj’ trailer release: अक्षय कुमार, संजय दत्त, सोनू सूद और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे हैं जबकि फिल्म में सोनू सूद चंदरवरदाई के रोल में हैं।
मानुषी छिल्लर की यह डेब्यू फिल्म है और इसमें वह संयोगिता का रोल कर रही हैं. फिल्म में संजय दत्त भी हैं। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखा जा सकता है और इसमें पृथ्वीराज चौहान के जीवन की जंगों को भी दिखाया जाएगा।
‘पृथ्वीराज’ के ट्रेलर को रिलीज करते हुए अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर लिखा है, ‘शौर्य और वीरता की अमर कहानी…यह है कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की. हिंदी, तमिल और तेलुगू में होगी रिलीज. 3 जनवरी को पृथ्वीराज का सिनेमाघरों में लुत्फ उठाएं.’