टेक्नोलॉजी
अब नहीं होंगे रेल हादसे! आरडीएसओ ने तैयारी की ये अनोखी डिवाइस, जानें क्या है इसकी खासियत
लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) ने एक ऐसी अनोखी डिवाइस तैयार की है, जिसकी मदद से रेलवे को ट्रेन के गुजरने से पहले ही टूटी पटरियों की जानकारी मिल जाएगी। इस उपकरण की मदद से आए दिन होने वाले रेल हादसों से बचा जा सकता है। यह उपकरण अगले तीन महीने के भीतर लगनी शुरू हो जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, अल्ट्रासोनिक स्कैन डिवाइस तैयार कर ली गई है। इस डिवाइस की मदद से रेल पटरियों में टूट-फूट तुरंत पकड़ में आ जाएगी और हादसों को टालना आसान हो जाएगा।
हादसों पर लगेगी लगाम
रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, विभाग रेल पटरियों में टूट-फूट से निपटने के लिए अभी तक सिंगल व डबल रेल टेस्टर स्कैन विधि का इस्तेमाल करता आ रहा था। लेकिन अब दो से तीन महीने में यह मशीन ट्रैक पर लगनी शुरू हो जाएगी और जल्द ही इसका असर दिखने लगेगा। रेलवे इस तरह के आधुनिक डिवाइस की कमी लंबे अरसे से महसूस कर रहा था। इस डिवाइस के बनने के बाद पटरियों की बेहतर तरीके से जांच की जा सकेगी। इससे रेल हादसों पर लगाम लगने की उम्मीद है।
नई डिवाइस से काफी उम्मीद बंधी
आरडीएसओ के कार्यकारी निदेशक नवीन कुमार सिन्हा ने कहा, नई डिवाइस से काफी उम्मीद बंधी है। रेलवे पटरियों में टूट-फूट व अन्य खामियां पकड़ने के लिए अभी तक सिंगल व डबल रेल टेस्टर स्कैनर विधि का इस्तेमाल करता आ रहा है। इस तकनीक में किसी भी तरह की खामियों का डाटा लगातार रिकॉर्ड नहीं हो पाता है। उन्होंने बताया कि पुरानी तकनीक के इस्तेमाल में एक ऑपरेटर की भी जरूरत पड़ती थी, जो डाटा पर लगातार नजर रखे रहता था। ऑपरेटर अगर सतर्क नहीं हुआ तो सही डाटा नहीं मिल पाता था।
आरडीएसओ ने निर्देश जारी किए
आरडीएसओ के इस वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पटरियों की खामियां पकड़ने के लिए इससे उन्नत तकनीक अल्ट्रासोनिक स्कैन विधि विकसित कर ली गई है। इसके जरिए पटरियों की जांच बेहतर तरीके से की जा सकेगी। साथ ही इसमें ऑपरेटर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। यह अपने आप समय व स्थान का डाटा रिकार्ड करता रहेगा। इसे बाद में देखा जा सकेगा। सिन्हा ने बताया कि साथ ही पुरानी पटरियों के स्कैन से तुलना करने पर पटरियों के बदलाव की जानकारी भी हो सकेगी। आरडीएसओ ने सभी जोनल रेलवे को डिवाइस को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं, देशभर में रेल हादसों की वजह से लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ती है। कई हादसों में जांच रिपोर्ट के बाद भी अक्सर इस बात की जानकारी सामने आती है कि पटरी टूटी होने की वजह से हादसा हुआ। इस नई डिवाइस के लगने के बाद तरह के हादसों पर रोक लगने की उम्मीद है। https://www.kanvkanv.com
टेक्नोलॉजी
पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ भारत में इस दिन लॉन्च होने जा रहा Oppo F11 Pro, जानें इसकी खासियत

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में कई ऐसे फोन लाॅन्च किए हैं जो ग्राहकों को खूब पसंद आए। अब एक बार फिर ओप्पो ने भारतीय बाजारों को रुख करते हुए शानदार स्मार्टफोन लाॅन्च कर दिया है। इस फोन को ग्राहकों की मांग को लेकर बनाया गया है। गौरतलब है कि ओप्पो आने वाले पांच मार्च को अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो F11 Pro लॉन्च करने जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि चीनी कंपनी ओप्पो करीब हफ्ते भर से इस फोन का टीजर जारी करती रही है। कंपनी ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि Oppo F11 Pro में पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 3डी ग्रेडिएंट कवर होगा।
बेहतर पोर्ट्रेट फोटोग्राफी करने में सक्षम
ओप्पो की वेबसाइट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन कम रोशनी में बेहतर पोर्ट्रेट फोटोग्राफी करने में सक्षम है। इसके अलावा पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश दिया जाएगा। कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल के सेंसर को जगह मिली है। ओप्पो के मुताबिक, एआई की मदद से यह क्वालिटी तस्वीरें खींचेगा। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा।
कंपनी ने बताया है कि यह फोन इनहांस्ड लो लाइट फोटोग्राफी के लिए सुपर नाइट मोड के साथ आएगा। साथ ही यह 3डी ग्रेडिएंट केसिंग के संग आएगा। कंपनी द्वारा ज़ारी किए गए टीजर फोटो से रियर फिंगरप्रिंट सेंसर की भी पुष्टि हुई है। स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। https://www.kanvkanv.com
टेक्नोलॉजी
लॉन्च होने जा रहा 48 मेगापिक्सल कैमरे से लैस Redmi Note 7 Pro, जानें इसके फीचर्स

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां एक दूसरे को पीछे छोड़ने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। अपने ब्रांड का नाम आगे बढ़ाने के लिए कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स में कोई न कोई प्रयोग करती ही रही हैं। इसी क्रम में जिओमी ने बीते महीने रेडमी नोट 7 को चीन में लॉन्च किया था। अब कंपनी रेडमी नोट 7 के अपग्रेड वेरियंट नोट 7 प्रो को लॉन्च करने जा रहा है।
सोनी IMX586 कैमरा सेंसर
जानकारी के अनुसार रेडमी नोट 7 प्रो को अगले सप्ताह चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 कैमरा सेंसर है। रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ उतारा जा सकता है। कंपनी ने बीते चीनी मार्केट में रेडमी नोट 7 को 48 मेगापिक्सल वाले Samsung ISOCELL Bright GM1 सेंसर और स्नपैड्रगैन 660 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। उम्मीद है कि रेडमी नोट 7 प्रो को रेडमी नोट 7 के साथ भारतीय मार्केट में 28 फरवरी को उतारा जा सकता है।
रेडमी नोट 7 प्रो में नया Snapdragon 675 processor दिया जा सकता है जो 11 एनएम प्रोसेसर पर तैयार किया गया है। साथ ही इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 612 GPU दिया गया है। बताते चलें कि रेडमी नोट7 Snapdragon 660 processor पर काम करता है।
इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
रेडमी नोट 7 प्रो में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से इस जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन यह फीचर वर्तमान समय में ट्रेडिंग में है तो इस फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा रेडमी नोट 7 प्रो में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। https://www.kanvkanv.com
टेक्नोलॉजी
सैमसंग ने लॉन्च किया अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत और खासियत!

सैमसंग अपने मेहनत को और धार देने में जुटा हुआ है। काफी लंबे इंतजार के बाद अब सैमसंग ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लाॅन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खूबियों को लेकर टेक जगत में पहले से ही हलचल मची हुई थी। गौरतलब है कि इस फोन का नाम Galaxy Fold दिया है। सैमसंग Galaxy Fold को जब बंद किया जाता है तो यह एक छोटे पेंसिल बॉक्स की तरह दिखता है। फोल्ड होने के बाद फोन में 4.6 इंच की एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले दिखाई देगा। वहीं, जब फोल्ड को खोलते हैं तो फिर इसकी स्क्रीन बढ़कर 7.3 इंच की हो जाती है। इस फोन में कंपनी एप कंटीन्यूटी नामक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रही है।
एंड्रॉयड 9 पाइ पर काम करेगा
इस फोन में यूजर्स को कुछ टैबलेट जैसे फंक्शंस भी मिलेंगे जैसे मल्टी स्क्रीन फीचर। इसमें दोनों ओर एकेजी सपोर्ट दिया गया है जिससे साउंड एक्सपीरियंस बेहतर बनता है। सैमसंग Galaxy Fold 7 एनएम प्रोसेसर और 12 जीबी रैम के साथ आता है। इस फोन में छह कैमरे दिए गए हैं जिसमें दो अंदर की ओर हैं। सैमसंग के इस फोल्ड होने वाले फोन में 7 एनएम 64 बिट ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। फोन में 4380 एमएएच बैटरी है। एंड्रॉयड वर्जन की बात करें तो यह एंड्रॉयड 9 पाइ पर काम करेगा।
इतनी होगी कीमत
कैमरे की बात करें तो इसमें 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा कवर पर मिलेगा। वहीं, ट्रिपल कैमरा सेटअप 16 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं, 10 मेगापिक्सल और आठ मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। यह फोन एलटीई और 5जी वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इस फोन की कीमत 1980 डॉलर (तकरीबन 1 लाख 40 हजार रुपये) है। इसकी बिक्री कुछ सेलेक्टेड मार्केट में 26 अप्रैल से शुरू होगी। https://www.kanvkanv.com
-
वीडियो1 day ago
शहीद मेजर विभूति की शादी का वीडियो हुआ वायरल, पत्नी के साथ ऐसे मनाई थी खुशियां, आप भी देखें
-
देश2 days ago
ये ही हैं दोनों जैश के आतंकी, जिसे आज यूपी ATS ने किया गिरफ्तार, जानें क्या था इनका पूरा प्लान
-
देश12 hours ago
PCS परीक्षा-2016 का रिजल्ट घोषित, कानपुर की जयजीत कौर फर्स्ट, टॉपर्स में ये 10 नाम
-
राज्य2 days ago
सीएम योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और पीआरडी जवानों को दिया तोहफा, इन फैसलों पर भी लगी मुहर
-
देश15 hours ago
घाटी में हाई अलर्ट : सीमा पर हलचल तेज, अलगाववादियों पर शिकंजा, बढ़ाई गई फोर्स
-
दुनिया1 day ago
पाक को एक और झटका, 200 दिनों में नहीं की कार्रवाई तो ‘ब्लैक लिस्ट’ में डाल देगा FATF, जानें क्या है ये
-
खेल2 days ago
धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे, बना डाला ये रिकॉर्ड
-
राज्य1 day ago
राम मंदिर का रास्ता जरूर निकेलगा, नामुमकिन को मुमकिन में बदलने का नाम ही नरेंद्र मोदी : योगी