नई दिल्ली। आखिरकार Mi Note 10 Lite को लॉन्च कर दिया गया है। यह मी नोट 10 सीरीज़ का तीसरा हैंडसेट है। इससे पहले Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro लॉन्च किए जा चुके हैं। इसमें 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। मी नोट 10 लाइट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। मी नोट 10 लाइट को तीन रंग में उपलब्ध कराया गया है।
एम आई 10 लाइट की कीमत और उपलब्धता
एम आई 10 लाइट की कीमत EUR 349 (करीब 29,000 रुपये) है। यह दाम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत $399 (करीब 33,100 रुपये) है। कंपनी का कहना है कि इस फोन का 8 जीबी रैम वेरिएंट भी होगा। लेकिन अभी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, नेब्यूला पर्पल, ग्लेसियर व्हाइट रंग में मिलेगा
Mi Note 10 Lite को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इस संबंध में Xiaomi ने कुछ कहा तो नहीं। लेकिन इसके भारतीय मार्केट में उतारे जाने की काफी संभावनाएं हैं।
एम आई 10 लाइट फीचर्स
डुअल सिम मी नोट 10 लाइट एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। यह वाटरड्रॉप नॉच, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन का डिस्प्ले एचडीआर 10 को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दिए गए हैं।
पिछले हिस्से पर दिए गए क्वाड कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौज़ूद है। पिछले हिस्से पर डुअल एलईडी फ्लैश मौज़ूद है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Mi Note 10 Lite की बैटरी 5,260 एमएएच की है। यह 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन 157.8×74.2×9.67 मिलीमीटर है और वज़न 208 ग्राम।