टेक्नोलॉजी
गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन में आया कॉल स्क्रीन फीचर, पता चल जाएगा कोई क्यों कर रहा है कॉल

नई दिल्ली। गूगल ने अपने पिक्सल स्मार्टफोन के लिए ‘कॉल स्क्रीन’ फीचर शुरू किया है, जिससे उसके उपयोगकर्ता कॉल लेने से पहले यह जानने के लिए गूगल असिस्टेंट का उपयोग कर सकेंगे कि उन्हें कौन कॉल कर रहा है और क्यों। यह ‘कॉल स्क्रीन’ फीचर उपभोक्ताओं को ‘रियल-टाइम ट्रांस्क्रिप्ट’ देखने देता है कि कॉलर कैसी प्रतिक्रिया देता है, जिससे वे निर्णय ले सकें कि फोन उठाना है, कॉल काट (मैं आपको बाद में कॉल करता हूं) क्विक रिप्लाई करना है या स्पैम कॉल कर देना है।
गूगल ने कहा है कि कॉल स्क्रीन अमेरिका में सिर्फ अंग्रेजी बोलने वालों के लिए है, जिनके पास पिक्स 2, दो एक्सएल, 3 या तीन एक्सएल डिवाइसेज हैं। फोन के एप सेटिंग में अगर आपको ‘कॉल स्क्रीन’ नहीं दिखता है तो यह आपके लिए उपलब्ध नहीं है। अज्ञात नंबरों से आने वाले अनावश्यक कॉल उठाने में लगने वाला समय बचाने वाला ‘कॉल स्क्रीन’ उपयोगकर्ता का मोबाइल डेटा या वाईफाई उपयोग नहीं करता है। गूगल के अनुसार, यह फीचर थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिग और स्क्रीन रिकॉर्डिग एप पर काम नहीं करता है, क्योंकि ये एप फीचर की कार्यप्रणाली में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं। कॉल स्क्रीन फीचर का उपयोग करने से पहले इन एप्स को बंद करना बेहतर है। https://www.kanvkanv.com
टेक्नोलॉजी
सैमसंग भारत में जल्द लॉन्च करने जा रहा गैलेक्सी M30, जानें इसके फीचर्स और कीमत

जापानी कंपनी सैमसंग एक बार फिर बाजारों में धूम मचाने जा रहा है। काफी समय से चर्चा के विषय रहे सैमसंग M30 जल्द भारत में लाॅन्च किया जा सकता है। ऐसे में इस स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत के बारे बताया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले महीने गैलेक्सी एम सीरीज लॉन्च करने के बाद सैमसंग अब गैलेक्सी M30 पेश करने जा रहा है। यह M सीरीज में एम 10 और एम 30 के आने के बाद सीरीज का तीसरा फोन होने जा रहा है। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी30 (Galaxy M30) की कीमत 14990 रुपये भारत में होगी। वहीं, Galaxy M10 की शुरुआती कीमत की बात करें तो यह 7990 रुपये है। इसके अलावा गैलेक्सी एम 20 की कीमत की शुरुआत 10,990 रुपये है।
मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगी बिक्री
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि गैलेक्सी एम30 की बिक्री भारत में मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगी। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी एम30 के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। गैलेक्सी एम30 में Exynos 7904 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें चार जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी होगी। इसके अलावा कंपनी एक और वेरिएंट के साथ फोन लॉन्च कर सकता है। यह छह जीबी रैम और 128 जीबी हो सकता है। वहीं, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम और पांच हजार एमएएच की बैटरी होगी। https://www.kanvkanv.com
टेक्नोलॉजी
भारत में लॉन्च हुआ कैमोन आईएस2 और कैमोन आईएस 2एक्स स्मार्टफोन, जानें इसकी खासियत और कीमत

भारतीय बाजारों में अपनी पहुंच बनाने के लिए टेक्नो मोबाइल ने दो शानदार स्मार्टफोन्स उतारे हैं। ग्राहकों की मांगों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने रणनीति तैयार की है। जानकारी के मुताबिक इनका नाम कैमोन आईएस2 और कैमोन आईएस 2एक्स है। दोनों ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेसन एक समान हैं सिर्फ रैम अलग-अलग है। कैमोन आईएम 2एक्स 3जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,599 रुपये है। वहीं कैमोन आईएस2 के 2जीबी + 32जीबी स्टोरेज की कीमत 6,699 रुपये है।
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें इन दोनों ही फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज हेलियो ए22 64बिट क्वॉड कोर प्रोसेसर है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिक्गनाइजेशन टेक्नोलॉजी है। दोनों स्मार्टफोन में ड्यूल सिम का ऑप्शन है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कस्टम यूआई एचआईओएस 4.1 स्किन पर चलता है। साथ ही इसमें 3050 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो 8मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। वहीं, बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें पहला सेंसर 13मेगापिक्सल का है। https://www.kanvkanv.com
टेक्नोलॉजी
डेटा स्पीड में एयरटेल टॉप सबसे आगे, नेटवर्क के लिए रिलायंस Jio का कोई सानी नहीं

इस समय टेलीकाॅम कंपनियों में आगे निकलने की होड़ लगी हुई है। कंपनियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई तरह की रणनीति तैयार करती रहती हैं। इसी क्रम में अगर हम बात करें नेटवर्क के लिए तो जियो ने सभी को पछाड़ दिया है। वहीं डेटा स्पीड में एयरटेल ने बाजी मारी है। गौरतलब है कि देशभर के 15 शहरों में कराए गए अध्ययन के मुताबिक जुलाई-दिसंबर 2018 के दौरान एयरटेल की डेटा स्पीड सबसे तेज रही। वहीं, नेटवर्क कवरेज के मामले रिलायंस जियो सबसे ऊपर रही। दूरसंचार नेटवर्क शोध कंपनी ओकला ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही। रिपोर्ट में कहा गया, “एयरटेल 2018 की तीसरी और चौथी तिमाही में देश का सबसे तेज मोबाइल सेवा प्रदाता रहा।”
10.34 रहा एयरटेल का स्कोर
ख़बरों के मुताबिक डेटा स्पीड के मामले में एयरटेल शीर्ष पर रहा। डाउनलोड और अपलोड की कुल स्पीड के साथ सभी नेटवर्क श्रेणियों में उसका स्कोर 10.34 रहा। 4जी श्रेणी में एयरटेल का स्कोर 11.23 प्रतिशत रहा। एयरटेल के बाद वोडाफोन का स्थान है। वोडाफोन का दोनों श्रेणियों में स्कोर 8.19 तथा 9.13, जियो का 7.11 और 7.11 एवं आइडिया सेल्युलर का स्कोर क्रमश: 6.2 और 7.2 रहा।
जियो ने सभी बड़ी कंपनियों को छोड़ा पीछे
रिपोर्ट में कहा गया है कि नेटवर्क कवरेज के लिहाज से रिलायंस जियो ने सभी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में सर्वेक्षण किया गया उनमें 99.3 प्रतिशत में जियो की मौजूदगी रही। आमतौर पर जियो की उपलब्धता बेहतर है। उपयोगकर्ता ने 99.3 प्रतिशत स्थानों पर जियो की सेवा पाई। एयरटेल का नेटवर्क 99.1 प्रतिशत, वोडाफोन का 99 प्रतिशत और आइडिया सेल्युलर का नेटवर्क 98.9 प्रतिशत स्थानों पर पाया है। 4जी सेवा के आधार पर जियो का नेटवर्क सर्वेक्षण की 98 प्रतिशत जगहों पर मौजूद रहा जबकि एयरटेल का नेटवर्क 90 प्रतिशत, वोडाफोन (84.6 प्रतिशत) और आइडिया (82.8 प्रतिशत) स्थानों पर रहा। https://www.kanvkanv.com
-
खेल2 days ago
ICC के कहने पर जोंटी रोड्स ने चुने दुनिया के टॉप 5 फील्डर्स, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया नंबर वन
-
देश2 days ago
पुलवामा में उरी से भी बड़ा आतंकी हमला, 20 जवानों के दूर तक बिखरे थे शव, देखें 20 भयावह तस्वीरें और वीडियो
-
देश1 day ago
पुलवामा आतंकी हमला : CRPF के 44 जवान शहीद, मोदी बोले-व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान, देखें वीडियो
-
राज्य2 days ago
योगी आदित्यनाथ सरकार को बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर ने छोड़ा मंत्री पद, CM को लिखा लेटर
-
देश2 days ago
जम्मू-कश्मीर में CRPF के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, IED ब्लास्ट में 20 जवान शहीद, 45 घायल
-
देश20 hours ago
शहादत को सलाम : 22 दिन पहले ही पिता बने थे तिलक राज, खबर मिलते ही शोक में डूबा गांव
-
देश20 hours ago
बहुत बड़ी गलती कर दी, लोगों का खून खौल रहा है, सेना को पूरी छूट, किसी को बख्शेंगे नहीं : प्रधानमंत्री मोदी
-
देश21 hours ago
शहादत को सलाम : आतंकी हमले में पत्नी से बात करते हुए शहीद हुआ कानपुर का लाल