मुंबई। Singer Taj passes away: 90 के दशक में युवाओं के दिलों की धड़क कहे जाने वाले स्टीरियो नेशन बैंड (STEREO NATION BAND ) के लीड सिंगर तरसेम सिंह सैनी उर्फ ताज का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ताज लिवर फैल्योर की वजह से वह कोमा में चले गए थे।
1989 में आई एल्बम ‘हिट द डेक’ के बाद ताज चर्चा में आए थे और वह पॉप बैंड स्टीरियो नेशन के लीड सिंगर थे। ये बैंड 1996 में बनाया गया था जो कि क्रॉस कल्चरल एशियन फ्यूजन था। 90 के दशक में उन्होंने कई सुपरहिट गाने गए थे और उनकी अभी तक की सबसे पॉपुलर एल्बम साल 2000 में आई Slave II Fusion थी।
ताज ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी म्यूजिक दिया था। उन्होंने फिल्म तुम बिन का गाना ‘दारू विच प्यार’ किया था और फिल्म ‘कोई मिल गया’ का गाना ‘इट्स मैचिक’ और ‘रेस’ का गाना ‘मुझपे तो जादू’ उनकी उपलब्धियों में शुमार थे। ताज के निधन के बाद फिल्म जगत में शोक की लहर है। ढेरों फैंस और सेलेब्रिटीज उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। फिल्म प्रोड्यूसर गुरिंदर चड्ढा ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए एक पोस्ट की है।