राज्य
फैजाबाद : मंदिर निर्माण के लिये आमरण अनशन कर रहे संत के पक्ष में उतरा किन्नर समाज, की बड़ी घोषणा
रवीन्द्र पाण्डेय”रवि”
फैजाबाद। श्रीराम नगरी अयोध्या स्थित जन्मस्थान पर भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर अनशन पर बैठे तपस्वी छावनी अयोध्या के महंत स्वामी परमहंस दास के आमरण अनशन को समर्थन देने किन्नर समाज की अध्यक्ष और राजनेत्री गुलशन विंदु भी आगे आ गयी हैं।कल शाम वह अपने सैकड़ों किन्नर समर्थकों के साथ अनशन स्थल पर पहुँचकर स्वामी परमहँस की आरती उतारकर उनका टीका किया।समाजवादी पार्टी से मेयर सहित कई चुनाव लड़ चुकी किन्नर गुलशन बिंदू ने वहाँ जय श्रीराम का जयकारा लगाकर अपने अंदाज में नाचा- गाया। उन्होँने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी अयोध्या में जल्द ही भव्य राम मन्दिर का निर्माण की घोषणा करें, वरना स्वामी जी के समर्थन में देश के लाखों किन्नर धरने पर बैठेगें। किन्नरों के बद्दुआ से बचने का यही एक उपाय है।
प्राण दे दूंगा
दूसरी ओर अयोध्या में आमरण अनशन कर रहे स्वामी परमहँस ने सरकार को ललकारते हुए कहा है कि प्राण दे दूंगा, लेकिन अपना अनशन नहीं तोडूंग। मुझे शिव सेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे व राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया का समर्थन मिल रहा है।जब तक पीएम नरेन्द्र मोदी अयोध्या आ कर राम लला का दर्शन नही करेंगें। तब तक अनशन खत्म नहीं होगा। इस घोषणा के बाद से फैजाबाद और जुड़वा नगरी अयोध्या में प्रशासनिक एवं राजनीतिक गतिविधियाँ अचानक तेज हो गयीं हैं। https://www.kanvkanv.com
Continue Reading
राज्य
अयोध्या : गेहूं पीसने की मशीन में विस्फोट से दो लोगों के उड़े चीथड़े, मचा हड़कम्प

रवीन्द्र पाण्डेय”रवि”
अयोध्या। जिले के पूरा कलंदर थानाक्षेत्र के गाँव हनुमान का पुरवा में गेंहूँ की पिसाई करते समय मशीन में विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में आकर गेहूँ पिसवा रहे ग्रामीण रामलाल की दर्दनाक मौत हो गयी।जबकि ट्रैक्टर स्वामी गुलशन की इलाज के लिये लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी।
ज्ञात हुआ है कि जिले के मसौधा ब्लॉक के ग्राम बिरौली निवासी गुलशन कुमार अपने ट्रैक्टर में गेहूँ पीसने की मशीन बाँधकर घर घर जाकर पिसाई का रोजगार करता था। आज वह पड़ोस के गाँव हनुमान का पुरवा में रामलाल का गेंहू पीस रहा था। इसी दौरान तकनीकी खराबी के चलते मशीन में जबरदस्त विस्फोट हो गया। जिससे रामलाल की मौके पर मौत हो गयी। जबकि गुलशन लखनऊ ले जाते समय काल के गाल में समा गया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मचा है। https://www.kanvkanv.com
राज्य
अयोध्या : टुल्लू पम्प में उतरा करंट, युवक की नहाते समय दर्दनाक मौत

रवीन्द्र पाण्डेय”रवि”
अयोध्या। एक अन्य घटना में अयोध्या जिले के एक गाँव में नहाते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत का समाचार है।
ज्ञात हुआ है कि जिले के खण्डासा थाना क्षेत्र के अमानीगंज बाजार में गुरुवार की दोपहर में टिल्लू पम्प से नहाते समय पानी में बिजली का करंट उतरने से 22 बर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ।
तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाई की जायेगी
परिजनों के अनुसार आलोक पुत्र गंगाराम 22 वर्ष टुल्लू पम्प चलाकर नहा था, तभी पानी में करंट उतने से आलोक की बाथरुम मे ही मौत हो गई। किसी तरह टुल्लू पम्प बंद करके शव को निकाला गया। घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। अपरान्ह तीन बजे जब परिवारीजन घर पहुंचे तो देखा कि आलोक बाथरूम में पड़ा है। आनन-फानन में सामुदायिक केन्द्र खण्डासा ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी ज्ञात हुआ है कि आलोक मूल रूप से खण्डासा थानाक्षेत्र के ही भीखी का पुरवा मजरें ददुवापुर का निवासी है। कुछ समय से अमानीगंज बाजार में निजी मकान बनवाकर रह रहा था। आलोक नंदिनी नगर महाविद्यालय गोण्डा का स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था। पिता गंगाराम लेखपाल पद से सेवानिवृत है।थानाध्यक्ष खण्डासा प्रहलाद सिंह ने बताया की इस सम्बंध मे कोई तहरीर प्रात नही हुई है।तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाई की जायेगी। https://www.kanvkanv.com
राज्य
अयोध्या : रोडवेज चालक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत, विभागीय अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप

रवीन्द्र पाण्डेय”रवि”
अयोध्या। जिले की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार स्थित नयी बस्ती निवासी लगभग पचपन बर्षीय कादिर हुसैन की बिषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई अंसार हुसैन ने बताया कि वह रोडवेज में बस चालक पर नौकरी करते थे। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।
सुसाइड नोट में लिखीं ये बातें
जिसके कारण ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे। अंसार ने बताया कि उनके जेब में मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपने विभागीय लोगों से त्रस्त हो गये थे।उन्होंने सुसाइड नोट में अपने विभाग के अधिकारियों पर प्रताडित करने का आरोप लगाया है।उसकी अयोध्या जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान हुई मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। https://www.kanvkanv.com
-
देश1 day ago
देखें वीडियो, शहीद के अंतिम संस्कार में मंत्री ने लगाई ठहाके, चिता के पास जूते पहनकर बैठे, भड़के परिजन
-
देश1 day ago
शहीद की पत्नी ने बच्चे को दिया जन्म दिया, बोलीं-बड़ा होकर जवानों का बदला लेगा मेरा बेटा
-
देश1 day ago
सुप्रीम कोर्ट ने अंबानी को दिया दोषी करार, कहा-चार हफ्ते में चुकाएं इतने करोड़ वरना जेल जाएं
-
टेक्नोलॉजी1 day ago
48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ धूम मचाने को तैयार है रेडमी Note 7 pro, जानें इसके ख़ास फीचर्स
-
देश5 hours ago
यूपी : सपा-बसपा गठबंधन ने जारी की लोकसभा सीटों की सूची, जानें किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव
-
देश1 day ago
बच्ची ने लिखी चिट्ठी, कहा-मोदी अंकल एक-एक आतंकी को मार गिराना, पढ़ें और क्या मांग की
-
देश2 days ago
कश्मीरी छात्रा ने शहीद जवानों पर किया आपत्तिजनक ट्वीट, एसजीटी यूनीवर्सिटी में हंगामा, निलंबित
-
देश1 day ago
PHED के जूनियर इंजीनियर परीक्षा में सनी लियोनी ने किया टॉप, मिले 98.50% नंबर