खेल
वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, कप्तान जेशन होल्डर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से निलंबित, ये है कारण

दुबई। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया है। होल्डर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम के स्लो ओवर रेट के कारण आईसीसी ने निलंबित किया है।
आईसीसी के ट्वीट के अनुसार, जेसन होल्डर को 12 महीने की अवधि में दूसरी बार धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सेंट लूसिया में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है कि उनके नेतृत्व में वेस्टइंडीज टीम ने पिछली बार ऐसा बारबाडोस में श्रीलंका के खिलाफ जून 2018 में किया था।
ये संभल सकते हैं कमान
होल्डर के स्थान पर कौन कप्तानी करेगा? इसको लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, क्रेग ब्रेथवेट तीसरे टेस्ट में टीम की कमान संभाल सकते हैं क्योंकि इससे पहले वह पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर भी दो मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच सेंट लुसिया में शनिवार से खेला जाएगा।
सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त
वेस्टइंडीज टीम ने रविवार को एंटिगुआ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेजबान टीम ने पहला टेस्ट 381 रन से जीता था। वेस्टइंडीज की 2009 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ यह पहली सीरीज जीत है। https://www.kanvkanv.com
खेल
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम से भी हटाई गईं पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। आतंकी हमलों का विरोध करते हुए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के अंदर लगी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटा दिया है।
पहले ही की जा चुकी है कार्रवाई
डीडीसीए के एक कर्मचारी ने सोमवार को बताया कि बीते शनिवार को ही फिरोजशाह कोटला स्टेडियम से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरों को हटा दिया गया था। उन्होंने बताया कि हटाई गई तस्वीरों में वसीम अकरम, आसिफ इकबाल, इंजमाम उल हक, शोएब अख्तर, जावेद मियांदाद, वकार यूनिस सहित करीब एक दर्जन पाकिस्तानी क्रिकेटरों के नाम हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) से पहले शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सीसीआई, पंजाब क्रिकेट संघ और राजस्थान क्रिकेट संघ(आरसीए) ने भी अपने यहां से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की फोटो को हटाया था। https://www.kanvkanv.com
खेल
आईपीएल-2019 : 23 मार्च से होगा आगाज, यहां देखें मैचों का पूरा शेड्यूल, पहले भिड़ेंगी ये टीमें

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2019 के दो सप्ताह के कार्यक्रम की मंगलवार को घोषणा कर दी गई है। यह फैसला लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लिया गया है। आगे के कार्यक्रम की घोषणा चुनाव की तारीख आने के बाद की जाएगी।
8 स्थानों पर खेले जाएंगे सभी मैच
आईपीएल 2019 के सत्र का पहला मैच 23 मार्च होगा। पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा, जो चेन्नई में आयोजित होगा। इसके बाद 24 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद के बीच तथा दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुम्बई इंडियस के बीच मुम्बई में खेला जाएगा। पहले दो हफ्तों में आईपीएल के कुल 17 मैच खेले जाएंगे और साथ ही ये सभी मैच 8 स्थानों पर खेले जाएंगे।
पहले दो हफ्तों के दौरान सभी टीमें कम से कम 4 मैच खेलेंगी तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीम इस दौरान 5-5 मैच खेलेंगी। हर टीम इन दो हफ्तों के दौरान 2 मैच अपने होम वैन्यू पर और 2 मैच दूसरे जगह जाकर खेलेगी। जबकि दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीम 3 मैच घर पर और 2 मैच बाहर खेलेगी।
इस प्रकार है पूरा कार्यक्रम
- 23 मार्च: चेन्नई सुपर बनाम किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (चेन्नई)।
- 24 मार्च: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम हैदराबाद (कोलकाता)।
- मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (मुंबई)।
- 25 मार्च: राजस्थान रॉयल्स और किंग्स एकादश पंजाब (जयपुर)।
- 26 मार्च: दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (दिल्ली)।
- 27 मार्च: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स एकादश पंजाब (कोलकाता)।
- 28 मार्च: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस (बेंगलुरु)।
- 29 मार्च: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स (हैदराबाद)।
- 30 मार्च: किंग्स एकादश पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस (मोहाली)।
- दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (दिल्ली)।
- 31 मार्च: हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (हैदराबाद)।
- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल (चेन्नई)।
- 01 अप्रैल: किंग्स एकादश पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स (मोहाली)।
- 02 अप्रैल: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (जयपुर)।
- 03 अप्रैल: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (मुंबई)।
- 04 अप्रैल: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (दिल्ली)।
- 05 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (बेंगलुरु)। https://www.kanvkanv.com
खेल
आईएसएल-5 : ब्राउन ने बताया पुणे ने क्या मिस किया, खुद को साबित करने के लिए हैं सिर्फ 6 मैच

मुंबई। फिल ब्राउन में कभी भी आत्मविश्वास की कमी नहीं थी। वह इंग्लैंड के चौथे टीएर के क्लब हल सिटी के साथ चार साल और पांच साल स्वीनडन टाउन में बिताने के बाद भारत आए हैं। उनके पास खुद को साबित करने के लिए सिर्फ छह मैच हैं।
सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही
ऐसी संभावना है कि पुणे ने उन्हें अगले सीजन तक के लिए अपने साथ जोड़ा है। बीते साल सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली पुणे की इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम लगातार पिछड़ती रही। टीम के अंतरिम कोच प्रद्यूमन रेड्डी ने हालांकि टीम को सुधारने की कोशिश भी लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हो पाए। जो भी प्रयास किए गए वो पुणे को शीर्ष-4 में लाने के लिए नाकाफी निकले लेकिन ब्राउन ने सिर्फ तीन मैच पहले ही टीम की जिम्मेदारी संभाली है और इतने में ही उन्होंने बता दिया है कि पुणे ने क्या मिस किया।
आईएसएल में मेरे एडवेंचर को बनाए रखें
ब्राउन ने पहले कहा था, ‘मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी आईएसएल का करार हासिल करने में मेरी मदद करें और आईएसएल में मेरे एडवेंचर को बनाए रखें। यह कहना कि मैं सिर्फ छह मैचों के लिए आया हूं यह नकारात्मक बात होगी लेकिन मुझे अपनी काबिलियत में पूरा विश्वास है कि मैं यहां कुछ हासिल करके जाऊंगा।’
काबिल-ए-तारीफ
ब्राउन ने अभी तक जो हासिल किया है वो काबिल-ए-तारीफ है। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने अपने कार्यकाल की शुरुआत पुणे को चेन्नइयन एफसी के खिलाफ क्लब की पहली जीत दिलाकर की। इसके बाद रॉबिन सिंह के आखिरी में किए गए गोल के दम पर पुणे ने एटीके के साथ ड्रॉ खेला। इन दो मैचों के बाद टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर था और इसका पूरा श्रेय ब्राउन और उनके प्रबंधन को जाता है जिनके दम पर पुणे ने घर से बाहर जमशेदपुर एफसी को 4-1 से हराया।
यह जीत जब आई तब किसी को हैरानी नहीं हुई थी। जिस तरह से पुणे ने जमशेदपुर को उसके घर में हराया वह बताता है कि टीम ने कितना सुधार किया है। मेजबान टीम के लिए 75वें मिनट में सिर्फ कार्लोस काल्वो ही गोल कर पाए जो पेनाल्टी के माध्यम से आया। सीजन फर्नांडो की टीम के लिए वह हार घर में मिली पहली हार थी।
मुझे नहीं लगता कि मैंने बड़ी समस्या अपने सिर ली
ब्राउन ने कहा कि एक कोच के तौर पर जब आप क्लब में जाते हो तो आप समस्या अपने सिर पर लेते हो। मुझे नहीं लगता कि मैंने बड़ी समस्या अपने सिर ली। मैंने उस टीम की जिम्मेदारी संभाली जो दो मैच जीत चुकी थी। जब आप इस तरह की टीम को संभालते हो तो आपको लीग को समझना जरूरी होता है। दूसरी बात, मेरे पास खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए चार सप्ताह हैं। सीजन की शुरुआत में खासकर मिगुएल एंजेल पुर्तगाल जब पुणे के कोच थे तब पुणे की जो एप्रोच थी वह अब बदल गई गई। पुणे ने साबित किया है कि वह किसी भी टीम से कम नहीं है, लेकिन ब्राउन के आने के बाद भी पुणे के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना नामुमकिन है। https://www.kanvkanv.com
-
देश1 day ago
वीडियो : साल भर भी नहीं हुआ था शादी को, पत्नी ने कुछ यूं दी अपने जांबाज शहीद पति को अंतिम विदाई
-
दुनिया1 day ago
भारत को पाकिस्तानी पीएम की गीदड़ भभकी, कहा-हमला हुआ तो देंगे करारा जवाब, देखें वीडियो
-
मनोरंजन1 day ago
सिद्धू के बचाव में उतरे कपिल शर्मा, दे डाला ये बयान, लोग बोले-इन्हें भी भेजो पाकिस्तान
-
देश1 day ago
देखें हादसे का लाइव वीडियो : एयर शो की रिहर्सल के दौरान हवा में टकराए दो विमान, एक पायलट की मौत
-
देश11 hours ago
देखें वीडियो, शहीद के अंतिम संस्कार में मंत्री ने लगाई ठहाके, चिता के पास जूते पहनकर बैठे, भड़के परिजन
-
देश1 day ago
अब भारत को इमरान के मंत्री की गीदड़ भभकी, कहा-जंग हुई तो मंदिरों में नहीं बजेंगी घंटियां, देखें वीडियो
-
देश1 day ago
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता
-
देश1 day ago
सेना की दो टूक, कश्मीरी माताएं कराएं आतंकी बेटों का सरेंडर, वर्ना जो बंदूक उठाएगा वो मारा जाएगा