खेल
टूटा सपना, 44 साल पुराना इतिहास नहीं दोहरा सकी भारतीय महिलाएं
लंदन। भारतीय महिला हॉकी टीम को आयरलैंड के खिलाफ पेनल्टी शूट आउट में गुरुवार को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उसका 44 साल बाद महिला विश्वकप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। भारत और आयरलैंड के बीच निर्धारित समय तक मुकाबला गोल रहित बराबर रहने के बाद शूट आउट का सहारा लिया गया जिसमें भारतीय टीम एक ही निशाना साध सकी जबकि आयरलैंड ने तीन बार गेंद को गोल में पहुंचाया।
सेमीफाइनल में जाने का मौका निकल गया
भारतीय टीम ने क्रॉस ओवर मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये इटली को 3-0 से हराया था और क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी जहां उसे आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को ग्रुप चरण में भी आयरलैंड के हाथों 0-1 से हार झेलनी पड़ी थी। विश्व में 10वें नंबर की टीम भारत का 16वें नंबर की टीम आयरलैंड से निर्धारित समय में मुकाबला जबरदस्त रहा और दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। शूट आउट में आयरलैंड की टीम बेहतर साबित हुई। भारत ने शूटआउट में पहले तीन मौके गंवाए और इसके साथ ही उसके हाथ से 44 साल बाद सेमीफाइनल में जाने का मौका निकल गया।
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा था
सातवीं बार विश्वकप खेल रही भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1974 के विश्वकप में चौथा स्थान रहा है लेकिन टीम इस बार उम्मीदें जगाने के बावजूद उस मंजिल तक नहीं पहुंच सकी। शूटआउट में भारतीय गोलकीपर सविता निराश कर गयीं जबकि इससे पहले तक उनका टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा था। कप्तान रानी, मोनिका और नवजोत कौर ने शूटआउट में मौके गंवाए जबकि रीना खोखर ने चौथा प्रयास गोल में पहुंचाया। क्लो वाटकिंस ने पांचवें प्रयास में जैसे ही सविता को पराजित किया आयरलैंड का पूरा खेमा ख़ुशी से झूम उठा। आयरलैंड ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उसका मुकाबला चार अगस्त को स्पेन से होगा।
चौथे स्थान पर रही थी भारतीय टीम
भारतीय टीम इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में अोलंपिक चैंपियन इंग्लैंड से हारकर चौथे स्थान पर रही थी। भारत को अब 18 अगस्त से इंडोनेशिया में शुरू होने वाले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से उतरना होगा ताकि उसे सीधे ही 2020 के टोक्यो ओलम्पिक का टिकट मिल सके। भारतीय टीम 1974 के विश्वकप में चौथे स्थान पर रहने के बाद 1978 में सातवें, 1983 में 11वें, 1998 में 12वें, 2006 में 11वें और 2010 में नौंवें स्थान पर रही थी। https://www.kanvkanv.com
खेल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम घोषित, मयंक मार्कंडेय और सिद्धार्थ कौल को टी-20 टीम में मिली जगह

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिनी और टी-20 मैचों की श्रृंखला लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टी-20 श्रृंखला के लिए मयंक मार्कंडेय और सिद्धार्थ कौल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू को एकदिनी टीम में तो शामिल किया गया है लेकिन उन्हें टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। भुवनेश्वर कुमार को पांच मैचों के एकदिनी श्रृंखला के आखिरी तीन मैचों में शामिल किया गया, जबकि उन्हें टी-20 टीम में स्थान नहीं दिया गया है।
दो टी-20 और पांच एकदिनी मैचों की श्रृंखला
एकदिवसीय टीम में लगभग वही खिलाड़ी शामिल हैं, जो न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टी-20 और पांच एकदिनी मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। पहला टी-20 मैच 24 फरवरी और दूसरा टी-20 27 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद 2 मार्च से 13 मार्च तक पांच एकदिनी मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।
पहले दो एकदिनी के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, केएल राहुल।
शेष तीन एकदिनी के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, केएल राहुल और ऋषभ पंत।
टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मार्कंडेय। https://www.kanvkanv.com
खेल
ICC के कहने पर जोंटी रोड्स ने चुने दुनिया के टॉप 5 फील्डर्स, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया नंबर वन

क्रिकेट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग का एक अलग स्थान है। इस खेल में अगर हम फील्डरों की बात करें तो सबसे पहले जोंटी रोड्स का नाम आता है। जोंडी रोड्स ने अपनी फील्डिंग की बदौलत अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसी को लेकर आईसीसी ने उनसे दुनिया के पांच बेस्ट फील्डरों को चुनने के लिए कहा। जानकारी के अनुसार इस पर दिग्गज फील्डर ने अपने टॉप 5 फील्डर चुने हैं और उनके इस वीडियो को आईसीसी ने भी शेयर किया है।
One from 🇦🇺
One from 🏴
One from 🇮🇳
Two from 🇿🇦Who makes it into @JontyRhodes8's top five fielders? pic.twitter.com/vZrbQUnexP
— ICC (@ICC) February 13, 2019
किसको मिली जगह
जोंटी ने ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स को सर्किल के भीतर और बाहर शानदार फील्डिंग के कारण अपने टॉप 5 में शामिल किया है। इसके बाद साउथ अफ्रीका के लिए 210 कैच लेने वाले हर्शल गिब्स ने इस लिस्ट में जगह बनाई है, जिन्होंने जोंटी के साथ मिलकर फील्डिंग में नई जान डाली थी। जबकि इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड इस लिस्ट में शामिल तीसरा नाम है। बैकबर्ड प्वाइंट पर अपनी शानदार फील्डिंग और कैचिंग के कारण पॉल का दबदबा वर्ल्ड क्रिकेट में साफ नजर आता था।
So glad to have retained my number 1⃣ spot on your list all these years, @JontyRhodes8 ! You've always inspired me by setting the highest standards on the field! https://t.co/DD93jfmj5Y
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) February 13, 2019
सुरेश रैना भी हैं शामिल
इस लिस्ट में अन्य दो नाम एबी डीविलियर्स और सुरेश रैना के हैं। जोंटी के टॉप 5 में भारत के एक खिलाड़ी को जगह मिली है। उन्होंने भारत से सुरेश रैना को चुना है। जोंटी ने कहा,’ भारत में मैदान पर कम घास होने की वजह से फील्डिंग करना खासा चुनौतीपूर्ण होता है और ऐसे में रैना की स्लिप और आउटफील्ड में फील्डिंग देखने लायक होती है।’ सुरेश रैना ने ट्वीट करके इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्हें शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा कि वह जोंटी को देखते हुए हमेशा प्रेरित होते रहते हैं। https://www.kanvkanv.com
खेल
वर्ल्ड कप में भारत से एक बार भी नहीं जीत सका है पाक, पूर्व कप्तान ने कहा- इस बार धूलेगा कलंक

क्रिकेट के अब तक के विश्व कप इतिहास में भारत कभी भी पाकिस्तान से नहीं हारा है। पाकिस्तान का रिकाॅर्ड इस मामले में बेहद खराब है, जिसका पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मलाल है। तभी तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान ने आने वाले विश्वकप में यह कलंक धोने की बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान का मानना है कि मौजूदा टीम विश्व कप 2019 में हमेशा भारत से हारने का कलंक धोकर इंग्लैंड में होने वाले अगले विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पर पहली जीत दर्ज कर सकती है।
छह बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला
विश्व कप में अब तक छह बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ है और हर बार भारतीय टीम ही जीती है। अब दोनों टीमें 16 जून को क्रिकेट के इस महाकुंभ में आमने-सामने होंगी। मोईन ने जीटीवी चैनल पर कहा, ”मौजूदा टीम विश्व कप में भारत पर पहली जीत दर्ज कर सकती है क्योंकि यह काफी प्रतिभाशाली टीम है। इसमें गहराई और विविधता है और सरफराज अहमद का खिलाड़ियों से अच्छा तालमेल है।”
हमारे पास उनसे बेहतर गेंदबाज
विश्व कप 1992 और 1999 टीम के सदस्य रहे मोईन ने कहा कि उन्हें इस बार पाकिस्तान की जीत का यकीन है। उन्होंने कहा, ”हमारी टीम ने दो साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें हराया और इंग्लैंड में जून में हालात हमारे अनुकूल होंगे क्योंकि हमारे पास उनसे बेहतर गेंदबाज हैं।’ वहीं, मोईन ने भारत और इंग्लैंड को विश्व कप के प्रबल दावेदारों में बताया। उन्होंने कहा, यह दिलचस्प विश्व कप होगा और मुझे लगता है कि पाकिस्तानी टीम भारत को हरा देगी। हम दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलकर विश्व कप में जा रहे हैं।
भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप इतिहास
भारत और पाकिस्तान वर्ल्डकप के पहले चार संस्करणों (1987, 1983, 1979, 1975) में आपस में नहीं टकराए थे। इसके अलावा 2007 के वर्ल्ड कप में भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला नहीं हुआ था। भारत और पाकिस्तान के बीच 2015, 2011, 2003, 1999, 1996, 1992 में वर्ल्ड कप में टकराव हुआ था और हर बार टीम इंडिया ने ही जीत हासिल की थी।
- वर्ल्ड कप 2015 के अपने पहले मुकाबले में भारत और पाकिस्तान एडिलेड ओवल में भिड़े थे। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 76 रनों से मात दी थी। यह जीत पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्डकप में भारत की सबसे बड़ी जीत है। इसी जीत के साथ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का स्कोर 6-0 हो गया है।
- वर्ष 2011 के आईसीसी वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हराया था।
- वर्ष 2003 में खेले गए आईसीसी वर्ल्डकप के लीग दौर में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी। पाकिस्तान को छह विकेट से करारी शिकस्त कासामना करना पड़ा था।
- वर्ष 1999 के वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान सुपर सिक्स दौर में भिड़े थे। इस मैच में भारत ने 47 रन से पाकिस्तान को हराया था।
- वर्ष 1996 में खेले गए आईसीसी वर्ल्डकप के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए थे। इसमें पाकिस्तान को 39 रनों से हार मिली थी।
- वर्ल्डकप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान पहली बार 1992 में आमने-सामने आए थे। लीग स्तर पर खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से हराया था। https://www.kanvkanv.com
-
खेल2 days ago
ICC के कहने पर जोंटी रोड्स ने चुने दुनिया के टॉप 5 फील्डर्स, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया नंबर वन
-
देश2 days ago
पुलवामा में उरी से भी बड़ा आतंकी हमला, 20 जवानों के दूर तक बिखरे थे शव, देखें 20 भयावह तस्वीरें और वीडियो
-
देश1 day ago
पुलवामा आतंकी हमला : CRPF के 44 जवान शहीद, मोदी बोले-व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान, देखें वीडियो
-
राज्य2 days ago
योगी आदित्यनाथ सरकार को बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर ने छोड़ा मंत्री पद, CM को लिखा लेटर
-
देश2 days ago
जम्मू-कश्मीर में CRPF के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, IED ब्लास्ट में 20 जवान शहीद, 45 घायल
-
देश21 hours ago
शहादत को सलाम : 22 दिन पहले ही पिता बने थे तिलक राज, खबर मिलते ही शोक में डूबा गांव
-
देश21 hours ago
बहुत बड़ी गलती कर दी, लोगों का खून खौल रहा है, सेना को पूरी छूट, किसी को बख्शेंगे नहीं : प्रधानमंत्री मोदी
-
देश21 hours ago
शहादत को सलाम : आतंकी हमले में पत्नी से बात करते हुए शहीद हुआ कानपुर का लाल