मुंबई। साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस श्रेया सरन की बोल्ड फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में श्रेया पिंक सिजलिंग स्विमसूट में एक्ट्रेस ने खूब अदाएं भी बिखेरतीं नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों में उनका सिजलिंग और ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है. उनकी ब्राइट पिंक स्विमवियर में खूबसूरत तस्वीरें देख आपका दिल भी समंदर के नमकीन पानी में अठखेलियां करने को करेगा। उनके स्टाइल और फैशन सेंस का हर कोई कायल हो रहा है।
पिंक शाइनी स्विमवियर में श्रेया सरन को समंदर के पानी में पोज करते देखा गया, इसके सेक्विन इसे एक इन गर्मियों के लिए जरूरी बनाते हैं. उनके स्ट्रैपी स्विमवियर टॉप में इक्वली शाइनी हाई-वेस्ट बॉटम है।
इस लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए उन्होंने एक ट्विस्टेड सिल्वर नेकलेस कैरी किया है। श्रेया सरन का ये बीच डे आउट आज इंटरनेट पर हमारे लिए पसंदीदा चीज हो सकती है, ऐसा लगता है उनके साथ हम भी बीच हॉलीडे का मजा ले रहे हैं।