देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद हरीश रावत के एक ट्वीट ने आग में घी का काम किया है। हरीश रावत ने ट्वीट किया कि हरीश रावत के साथ-साथ उनकी बेटी को भी भितरघात कर हराने की कोशिश की गई। इस ट्वीट के बाद कांग्रेस में भी बवाल मच गया है।
वैसे हरीश रावत समय-समय पर अपने बयानों से कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी करते रहे हैं, लेकिन इस ट्वीट से उन्होंने जोर का झटका धीरे से दिया है। हरीश रावत ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट पर अपनी बेटी के खिलाफ भी षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है। इस ट्वीट के बाद पार्टी के अंदर भूचाल आया हुआ है। उनके पुराने सहयोगी हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि हरीश रावत का बयान किस आधार पर है, यह कहना मुश्किल है लेकिन भितरघात करने का काम बड़े नेता कर रहे हैं जो उचित नहीं है।
हरीश रावत का ट्वीट
चुनाव हारने के बाद काफी समय से सोशल मीडिया में मुझ पर बिना सिर-पैर के हमले करने वालों की बाढ़ सी आ गई है। धामी की धूम पेज में मुझ पर जुटकर प्रहार कर रहे भाजपाई शोहदों के साथ-साथ हमारे एक नेता से जुड़े हुए कुछ लोग भी दनादन मुझ पर गोले दाग रहे हैं।