टेक. रेडिमि कम्पनी ने भारत में धांसू स्मार्टफोन Redmi 10A को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है।Redmi 10A के 3जीबी रैम+32जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। वहीं, इसके 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 9,499 रुपये खर्च करने होंगे। Redmi 10A की बिक्री 26 अप्रैल से शुरू होगी। इसे आप mi.com, Mi Home और अमेजन इंडिया के अलावा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकेंगे।
Redmi 10A की खासियत
- Redmi 10A में कंपनी 6.53 इंच का IPS डिस्प्ले दे रही है, जो सनलाइट मोड के साथ आता है। इसमें मिलने वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी 30 घंटे तक की कॉलिंग ऑफर करती है। फोन के रिटेल बॉक्स में आपको 10 वॉट का चार्जर मिलेगा।
- Redmi 10A के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है। यह कैमरा नाइट और पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन के रियर में दिए गए कैमरा यूनिट में आपको फिंगप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा।
- खास बात है कि कंपनी इसमें रैम बूस्टर फीचर भी दे रही है। इसकी मदद से रैम को बढ़ाकर 5जीबी तक किया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक हीलियो G25 चिपसेट दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।