टेक. अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए अच्छा हो सकता है। ऐसे में रियलमी कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑफर को लेकर आई है। ऐसे में आपको 12 रूपये से कम बजट में जबरदस्त फीचर मिल सकते है। इस समय Realme Days Sale चल रही है। इस सेल में जबरदस्त फायदा उठा सकते हैं. Realme Narzo 50 और Realme Narzo 50A को 1500 रुपये तक के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 30 मई तक चलने वाली इस सेल में रियलमी नारजो 50 (4जीबी+64जीबी) पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसी तरह सेल में आपको रियलमी नारजो 50A (4जीबी+128जीबी) पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर प्रीपेड ऑर्डर्स के लिए है।
रियलमी नारजो 50A के फीचर और स्पेसिफिकेशन
रियलमी नारजो 50A स्मार्टफोन में कंपनी 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 570 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 88.7% के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। 4जीबी LPDDR4x रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर लगा है। फोन में फोटोग्राफी के लिए कंपनी 50 मेगापिक्सल का AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है।
वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड रियलमी UI 2.0 पर काम करता है।
रियलमी नारजो 50 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
यह फोन 6जीबी तक की LPDDR 4X रैम और 128जीबी के UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में कंपनी 120Hz तक के रिफ्रेश रेट वाला फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। डिस्प्ले का टच सैंप्लिंग रेट 180Hz का है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 33 वॉट की डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।