नई दिल्ली. कांग्रेस के हेराल्ड दफ्तर पर ईडी के छापों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरूवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं को चुप कराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का बड़ा आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरते नहीं हैं…आप जो चाहते हैं वह करें लेकिन हम देश के लोकतंत्र और सद्भाव को बचाने के लिए हमेशा आपके (केंद्र सरकार) खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।” सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के हेराल्ड हाउस हाउस सहित राजधानी दिल्ली में 16 अन्य जगहों पर व्यापक छापेमारी की।
बता दें, नेशनल हेराल्ड अखबार के प्रकाशन कार्यालय और राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी के मालिकाना हक वाली यंग इंडिया लिमिटेड कार्यालय को सील कर दिया गया। ED के इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस मुख्यालय और पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।