गोवा। पणजी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रमोद सावंत ने दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहे।
40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में भाजपा ने 20 सीटें जीती हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने 11, आप ने 2, एमजीपी ने 2, और 3 सीटों पर निर्दलियों ने जीत हासिल की है। भाजपा ने एमजीपी के 2 और 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन से राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा किया है।
सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर और कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई समेत भाजपा शासित राज्यों के की नेता मौजूद थे। इनके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए।
बता दें कि हाल ही संपन्न हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मणिपुर में जीत हासिल की है। जबकि, पंजाब में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई है।