नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और गजल गायक पंकज उधास के भाई मनहर उधास ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय कमलम में औपचारिक रूप से उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा। मनहर उधास का जन्म राजकोट के पास चरखाड़ी गांव में हुआ था। उनके दोनों भाई पंकज उधास और निर्मल उधास भी फेमस गायक और म्यूजिशियन हैं।
मनहर उधास ने हिंदी समेत देश की कई भाषाओं में गाने गाए हैं। उनके सभी गुजराती एल्बम के नाम ‘ए’ से शुरू होते हैं। उन्होंने हिंदी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली और अन्य भाषाओं में 300 से अधिक फिल्मों में अपनी आवाज दी है।