टेक. मार्केट में कई कंपनियों के बीच स्मार्टवॉच को लेकर भारी कम्पटीशन चल रही है। अब पोको (Poco) कम्पनी ने भी अपना नया स्मार्टवॉच लांच करने की तैयारी में हैं। कंपनी की पहली स्मार्टवॉच का नाम Poco Watch है। कंपनी ने एक ट्वीट के जरिये बताया है कि इस स्मार्टवॉच को 26 अप्रैल को पेश किया जाएगा। हाल में आई एक लीक में पोको वॉच के डिजाइन के साथ कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया गया है। पोको वॉच के फर्स्ट लुक और स्पेसिफिकेशन्स को डिजिट और OnLeaks ने शेयर किया है। रिपोर्ट के अनुसार पोको की स्मार्टवॉच स्क्वेयर शेप बॉडी में आएगी। इसके अलावा वॉच में कंपनी हेल्थ और फिटनेस के लिए भी कई फीचर देने वाली है।
पोको वॉच के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट के अनुसार पोको वॉच में कंपनी 360×320 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.6 इंच का कर्व्ड एज वाला AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। वॉच चौकोर बॉडी में आएगा और इसके राइट साइड में एक बटन मिलेगा। इस बटन से वॉच के मेन्यू को आसानी से नैविगेट किया जा सकेगा। कंपनी की पहली स्मार्टवॉच ब्लैक, ब्लू और आइवरी कलर ऑप्शन वाले सिलिकॉन स्ट्रैप्स के साथ आएगी।
फिटनेस से जुड़ी जानकारियां भी मिलेंगे
वॉच में कंपनी टोटल स्टेप काउंट के साथ फिटनेट से जुड़ी कई दूसरी जानकारियां भी मिलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक पोको वॉच में ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर के साथ ब्लड ऑक्सिजन लेवल मॉनिटर यानी SpO2 भी मिलेगा। पोको वॉच 225mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर कितने दिन चलेगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 31 ग्राम के वजन वाली यह वॉच 5ATM तक वॉटर रजिस्टेंट भी है। पोको वॉच की कीमत क्या होगी इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।