टेक। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो पोको कम्पनी ने जबरदस्त 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने स्मार्टफोन को भारत में पेश किया है। इसका नाम Poco X4 Pro 5G रखा है। अभी इस फोन को खरीदने पर आपको एक हजार रूपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। पोको का यह फोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, इस फोन के 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 21,999 रुपये खर्च करने होंगे।
बता दें कि Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन की सेल 5 अप्रैल से शुरू होगी। इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि फोन की खरीद पर कंपनी यूजर्स को 1 हजार रुपये का डिस्काउंट भी देने वाली है। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। यह फोन लेजर ब्लू, लेजर ब्लैक और पोको येलो कलर ऑप्शन में आता है।
Poco X4 Pro 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
- Poco X4 Pro 5G में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंप्लिंग रेट 360Hz है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।
- 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन में 3जीबी एक्सटेंडेड रैम फीचर भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
- फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।