उरई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुन्देलखंड में रविवार को पंचायती राज दिवस के अवसर पर तोहफों की बारिश की। जालौन के डकोर विकासखंड के ग्राम पंचायत ऐरी रमपुरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण जनता को कई तोहफे दिए। साथ ही उन्होंने प्रधानों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष को भी सम्मानित किया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअली शामिल हुए। सीएम ने ऐरी रमपुरा ग्राम पंचायत में स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट गांव तैयार करने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया।
तकनीकी उपकरणों के लिए दिए 682 करोड़ रूपये
मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान वित्त आयोग की 682.5 करोड़ की लागत से 39,000 तकनीकी उपकरणों से युक्त ग्राम सचिवालयों, स्वच्छ भारत मिशन ग्राम विधायक धनराशि 90 करोड़ की लागत से 2000 सामुदायिक शौचालयों, प्रदेश की 15,759 ग्राम पंचायतों द्वारा वित्त आयोग की धनराशि 306.7 करोड़ की लागत से स्थापित 71, 0000 की एलईडी लाइटों एवं राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत 33.6 करोड़ की लागत से 16 जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर व प्रशिक्षण केंद्रों का लोकार्पण किया।
इस अवसर मुख्यमंत्री योगी ने ग्राम प्रधान ओंकार पाल की मांग पर ऐरी रमपुरा में हाईस्कूल शुरू करने और स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवा के लिए हेल्थ पोस्ट स्थापित करने की घोषणा की जिसे बाद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तौर पर अपग्रेड किया जाएगा।