मुंबई। भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1017 अंक फिसलकर 54,303 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 276 अंक की कमी के साथ 16,202 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, विप्रो, कोटक बैंक और एचडीएफसी में 2 से 4 प्रतिशत की गिरावट रही।
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे टूटकर 77.82 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। इंटर बैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.81 पर कमजोर नोट पर खुला था। गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर 77.74 पर बंद हुआ था। वहीं ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 0.66% गिरकर 122.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 500 अंक टूटकर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी 16,400 के नीचे कारोबार की शुरुआत की थी। बीते कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले थे, लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद अंत में जोरदार बढ़त लेते हुए बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 428 अंक या 0.78 फीसदी की उछाल के साथ 55,320 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 122 अंक या 0.74 फीसदी की बढ़त लेते हुए 16,478 के स्तर पर बंद हुआ था।