टेक. अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन इंतज़ार कर लें। भारत में वनप्लस कम्पनी अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 10T 5G 3 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 150W फास्ट चार्जिंग और 16 जीबी रैम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में लाया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले ही फोन के फीचर्स से लेकर कीमत, ऑफर्स और सेल की तारीख तक का पता लग गया है।
OnePlus 10T 5G की कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 49,999 रुपये होगी। इसका 12GB + 256GB वेरिएंट भी होगा, जिसकी कीमत 54,999 रुपये होगी। जबकि 16GB रैम वाले टॉप मॉडल की कीमत 55,999 रुपये होगी। यह जेड ग्रीन और मूनस्टोन ब्लैक दो कलर ऑप्शन में आ सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन की सेल 6 अगस्त को अमेजन इंडिया पर होगी। कंपनी ऑफर के रूप में 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा सकता है, जिसके बाद यह 48,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।
OnePlus 10T 5G के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस 10टी 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। कैमरे में 50MP Sony सेंसर, 16MP अल्ट्रावाइड सेंसर और एक 2MP मैक्रो सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा होगा। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें 4800 एमएएच की बैटरी होगी, जो 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।