देहरादून। कोरोना महामारी की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया। अब उत्तर प्रदेश, दिल्ली और अन्य पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड आने वालों की कोरोना जांच कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार बॉर्डर पर ही पर्यटकों और यात्रियों की कोविड जांच शुरू कर सकती है। चूंकि, अगले महीने 03 मई से चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है, ऐसे में कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोरोना जांच अनिवार्य की जा रही है।
धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना की संभावित लहर के दृष्टिगत अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं हों। अभी से इसका भी ध्यान रखा जाए कि मैनपावर की कोई कमी न हो। उन्होंने 12 से 14 वर्ष के आयु के बच्चों के टीकाकरण में गति में तेजी लाने व जन जागरूकता अभियान शुरू करने को भी कहा।