टेक. मोटोरोला (Motorola) कम्पनी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को लेकर मार्केट में धमाल मचाने आ रही है। कम्पनी ने फोल्डेबल स्मार्ट Moto Razr 2022 का इंतजार कर रहे यूजर्स को खुशखबरी दे दी है। कंपनी ने आज इस अपकमिंग फोन के टीजर पोस्टर को शेयर किया है। पोस्टर में फोन के बेहतरीन डिजाइन को दिखाया गया है। शेयर किए पोस्टर में देखा जा सकता है कि फोन में कंपनी फुल साइज आउटर डिस्प्ले देने वाली है। यह इसके लुक को काफी प्रीमियम बनाता है। इसके अलावा फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा दिया गया है। खास बात है कि फोन के एक्सटर्नल डिस्प्ले को व्यूफाइंडर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मोटो रेजर 2022 को कंपनी 2 अगस्त को लॉन्च करने वाली है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी Moto Razr स्मार्टफोन में मिलने वाले प्रोसेसर और बैटरी को कन्फर्म कर चुकी है। मोटो रेजर 2022 में आपको पावरफुल स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन में मिलने वाली बैटरी 3500mAh की होगी। दावा किया जा रहा है कि यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर आराम से पूरे दिन चल जाती है। फोन में ऑफर किए जाने वाले फीचर्स के बारे में बीते दिनों कई लीक्स आई हैं। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में 6.7 इंच का P-OLED फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन के आउटर डिस्प्ले की बात करें तो यह 3 इंच का होगा और इसमें जरूरी नोटिफिकेशन की भी जानकारी दी जा रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। यह फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।
ओएस की बात करें तो Moto Razr ऐंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड कंपनी के MyUI 4.0 पर काम करेगा। यह फोन दो कलर ऑप्शन- Quartz Black और Tranquil Blue में आएगा। कीमत की जहां तक बात है, तो यह यूरोप में €1,149 (करीब 93,500 रुपये) हो सकती है।