CSK vs RCB match: आईपीएल 2022 के 49वें मैच में सीएसके के खिलाफ कोहली (Virat Kohli) ने केवल 30 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. मोइन अली (Moeen Ali) ने अपनी मिस्ट्री गेंद को पिच पर ऐसी नचाई की विश्व का यह दिग्गज बल्लेबाज शॉट खेलने के लिए जैसे ही अपने बल्ले को आगे बढ़ाया बोल्ड हो गया।
बोल्ड होने के बाद विराट काफी निराश दिखे, दरअसल मोइन ने जिस गेंद पर कोहली को बोल्ड किया वह गेंद पिच पर टप्पा खाते ही 7 डिग्री तक घूमी, बल्लेबाज ऐसी मिस्ट्री गेंद को संभाल ही नहीं पाया और बोल्ड हो गया। बता दें कि स्पिनर मोइन अली ने विराट कोहली को सभी फॉर्मेट में मिलाकर यह 11वीं बार आउट करने में सफलता पाई है।इसका सीधा सा मतलब है कि किंग कोहली गेंदबाज अली के खिलाफ काफी असहज नजर आते हैं।
Life nowadays,
wake up,watch Virat Kohli failing again, Cry in pain, repeat! 💔 pic.twitter.com/td58p3DCFt— Akshat (@AkshatOM10) May 4, 2022
वैसे, पिछले मैच में कोहली ने अर्धशतक जमाया था। ऐसे में जब चेन्नई के खिलाफ कोहली ने अपनी पारी शुरू की तो उम्मीद थी कि किंग कोहली आज कोई बड़ा कारनामा करेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. वैसे कोहली ने अपनी 30 रन की पारी के दौरान 3 चौके और 1 छक्का लगाने में जरूर सफल रहे लेकिन इसके लिए उन्होंने कुल 33 गेंद का सामना किया।