राजगढ़। सारंगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुलावता में रहने वाली नाबालिग किशोरी ने वहीं के युवक पर चाकू दिखाकर गलत काम करने और दो लड़कों पर कृत्य में सहयोग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपित सहित तीन के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय के अनुसार ग्राम गुलावता निवासी नाबालिग किशोरी ने बताया कि सोमवार की रात वह घर में अकेली थी, तभी गांव का राजेन्द्र जबरन घुस गया और उसने चाकू से मारने की धमकी देकर मुंह दबाकर गलत काम किया। गांव के भूरु और रिंकू दरवाजे पर खड़े थे। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपित भाग गए। आरोपित 18-20 साल के पढ़ने वाले बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 376, 376(3), 376(डी), 506, 3/4, 5एल/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।