लखनऊ । मंत्री पद से इस्तीफा देकर खलबली मचाने वाले जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक गुरुवार की शाम सीएम योगी से मिलने पहुंचे। दिनेश के सीएम आवास पहुंचने के बाद जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह सीएम आवास पर बुलाए गए। मुलाकात के बाद दिनेश खटीक ने कहा कि उन्होंने अपनी बातें सीएम योगी के सामने रख दी है। यह भी कहा कि जैसे काम करते थे, वैसे ही करते रहेंगे।
हालांकि जो आरोप दिनेश ने लगाए थे, उनका क्या हुआ, इस पर कुछ नहीं कहा। सीएम आवास से निकलने के बाद दिनेश खटीक सीधे अपने आवास पर पहुंचे। यहां भी मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन वह बिना कुछ बोले ही अंदर चले गए और दरवाजा बंद कर लिया गया।
कहा जा रहा है कि बैठक के बाद पूरे घटनाक्रम की गाज कुछ अफसरों पर गिर सकती है। दिनेश खटीक के निशाने पर सबसे ज्यादा अफसर ही हैं। इस्तीफे को लेकर भेजे गए लेटर में उन्होंने अफसरों पर ही सबसे ज्यादा नाराजगी जताई है।