लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के पॉलिटेक्निक चौराहे पर बीती रात करीब तीन बजे पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा साथी पकड़ लिया गया। वहीं, मौके से एक अपराधी फरार हो गया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही कई पुलिस अधिकारी वहां पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने गुरुवार को लेखराज चौराहे के पास तमंचा दिखाकर एक किराना व्यापारी के साथ 25 हजार की लूट की थी।
एडीसीपी प्राची सिंह रविवार सुबह यह जानकारी देते हुए बताया कि गाजीपुर क्षेत्र में दो दिन पहले किराना व्यापारी से लूट हुई थी। इसके बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में थी। बीती रात एक सूचना के बाद गाजीपुर पुलिस, क्राइम ब्रांच के साथ पॉलिटेक्निक चौराहे पर पहुंची और बदमाशों को घेर लिया। इस बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोका। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। बदमाश नदीम के पैर में गोली लगी। पुलिस ने नदीम और उसके साथी आसिफ को गिरफ्तार लिया गया। जबकि एक बदमाश फरार है।
पुलिस ने दावा किया है कि दो दिन पहले व्यापारी से हुई लूट में ये दोनों बदमाश शामिल थे। इनकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई थी। पुलिस इन बदमाशों की सरगमी से तलाश में थी।