मुंबई। आईपीएल 2022 के 48वें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रहे पंजाब के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) रहे।
लियाम लिविंगस्टोन ने गुजरात के गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर 117 मीटर लंबा छक्का मारा। पंजाब की पारी के 16वें ओवर में गेंदबाज मोहम्मद शमी की पहली गेंद पर लिविंगस्टोन ने डीप स्क्वायर लेग पर 117 मीटर छक्का जमाया । इस शॉट को देखकर शमी भी हैरान रह गए। वहीं राशिद खान तो मजाकिया अंदाज में लिविंगस्टोन का बैट चेक करने तक पहुंच गए थे।
— Patidarfan (@patidarfan) May 3, 2022
इस सीजन का सबसे लंबा छक्का देखकर शमी हैरान रह गए और हंसते हुए नजर आए। वहीं, डगआउट में बैठे कप्तान मयंक इस छक्के को देखकर अपने मुंह को बंद नहीं कर पाए।वहीं, धवन औऱ लिविंगस्टोन ने एक दूसरे को देखकर हंसते हुए दिखे। फैन्स भी लिविंगस्टोन के इस छक्के को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रिएक्ट कर रहे हैं. लिविगस्टोन से पहले डेवाल्ड ब्रेविस ने इस सीजन में 112 मीटर छक्का लगाया था।