नई दिल्ली। एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इसमें एक विशालकाय छिपकली (giant monitor lizard) एक दुकान में घुस कर हंगामा मचा दिया है। इस वीडियो को देख कर आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
यह वीडियो थाईलैंड में 7 इलेवन आउटलेट (7 Eleven outlet in Thailand) का है। इसमें आप देख सकते हैं कि करीब 9 फुट लंबर एक विशालइ छिपकली स्टोर में घुस आती है। इसके बाद वह स्टोर में बने रैक पर चढ़ने लगती है। जिससे के वहां रखा सामन गिरने लगता है।
(वीडियो – साभार यूट्यूब)
इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को अबतक 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर कई तहर के कमेंट भी आर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘ये एक बुरे सपने जैसा है.’ वहीं, कुछ लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स करते हुए लिखा कि छिपकली सिर्फ कुछ “ऊपर के स्नैक्स” लेना चाहती थी. बताया जा रहा है कि यह छिपकली एशियन वॉटर मॉनिटर है। यह विशाल छिपकली थाइलैंड और फिलीपीन्स में बड़े पैमाने पर पाई जाती है।