भोपाल। मध्य प्रदेश की सरकार पहल की है कि जो कश्मीरी पंडित जम्मू कश्मीर में फिर अपना घर बसाने की कोशिश कर रहे हैं तो राज्य सरकार उनकी मदद करेगी। प्रदेश में रह रहे कश्मीरी पंडितों में से जो भी वापस जाना चाहते हैं सरकार उन्हें भेजने का इंतजाम करेगी। उनकी वापसी को सुनिश्चित करने की कार्रवाई की जाएगी।
मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने दिया है कि प्रदेश में जो कश्मीरी पंडित रह रहे हैं लेकिन वे वापस अपने प्रदेश जाना चाहते हैं तो सरकार उनकी मदद करेगी। ऐसे कश्मीरी पंडित परिवारों को सूचना देना होगा और जिसकी इच्छा होगी, उसे सरकार भेजेगी। वहां उनकी वापसी को सुनिश्चित करेगी।
द कश्मीर फाइल्स फिल्म नहीं देखने के कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा के बयान पर मिश्रा ने उनसे कश्मीरी पंडितों की सूची मांगी है। जो भी कश्मीरी पंडित वापस कश्मीर जाना चाहते हैं, तन्खा उनकी सूची सरकार को सौंप दें। उन सबको भेजने की व्यवस्था सरकार करेगी। गौरतलब है कि विवेक तन्खा कश्मीरी हैं और उन्होंने कहा है कि उन्हें कश्मीरियों का दर्द पता है। इसी वजह से वे द कश्मीर फाइल्स फिल्म नहीं देखेंगे।