मनोरंजन डेस्क. बॉलीवुड के बेबो गर्ल करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को लेकर चर्चा है कि वह तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं। सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरों में उनका बेबी बंप भी खोज लिया गया। यह खबर इतनी फैली कि परेशान होकर बेबो करीना कपूर को खुद अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी को लेकर बयान जारी करना पड़ा।
लंदन वेकेशन की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही थी। इस तस्वीर में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) पति सैफ अली खान और एक दोस्त के साथ पोज करती हुई नजर आ रही हैं। जिसमें उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा है, सोशल मीडिया पर अंदाजा लगा रहे हैं कि करीना कपूर खान तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। अब इस पूरे मामले पर बेबो उर्फ करीना कपूर खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने तीसरी बार मां बनने की खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सफाई दी। अपनी इस पोस्ट में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने लिखा, ‘यह पास्ते और वाइन का असर है, आप लोग थोड़ा शांत हो जाइए। मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। उफ्फ्फ…सैफ मुझसे कह रहे हैं कि उन्होंने हमारे देश की पॉपुलेशन को बढ़ाने में पहले ही बहुत ज्यादा योगदान दे दिया है। एन्जॉय करीना कपूर खान’। करीना कपूर खान का ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।