मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का जलवा बरकरार है। पुष्पा, आरआरआर, केजीएफ 2 और अब कमल हसन की फिल्म विक्रम बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। विक्रम के आगे बॉलीवुड की हिट मशीन अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ भी नहीं टिक पाई।
कमल हसन की विक्रम कई देशों की टॉप 10 फिल्मों में भी अपनी जगह बना चुकी है. वैसे भी कमल हासन की विक्रम ने वीकेंड में ही 175 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। अब इसके 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने का इंतजार है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने पहले दिन शुक्रवार को 10.70 करोड़, शनिवार को 12.60 करोड़, तीसरे दिन 16.10 करोड़ और चौथे दिन 4.60 करोड़ (शुरुआती आंकड़ा) का कलेक्शन किया है। चौथे दिन के अंतिम आंकड़े आने तक इनमें मामूली फर्क हो सकता है। 4 दिन में फिल्म ने लगभग 44 करोड़ कमा लिए हैं।