देश
वीडियो : केंद्रीय मंत्री बोलें बिजी हूं, बेटी ने बताया बॉस से छुट्टी लेने का तरीका, आखिरकार जाना ही पड़ा साथ
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू अपनी बेटी के कारण सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वजह ही इतनी प्यारी है कि लोग उन्हें नजरअंदाज नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल उनकी बेटी के स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया गया। जिसके चलते वह अपने पिता को भी स्कूल ले गई। पहले तो रिजिजू ने मना किया लेकिन बेटी ने जब उन्हें सलाह दी कि बॉस से क्या कहकर छुट्टी लें तो वह स्कूल चले गए। रिजिजू ने इससे जुड़ा एक वीडियो रविवार को ट्वीटर पर पोस्ट किया। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आखिरकार पहली बार मैं अपनी बेटी के स्कूल में गया और वह बहुत एक्साइटेड हैं।’
Finally, for the first time I could manage a little moment to attend my daughter's "Grandparents Day" in her school in the absence of any of her grandparents.
She was too excited! pic.twitter.com/GvQI1pOd42— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 30, 2018
किरेन रिजिजू के द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में उनकी नन्ही बेटी बात करती दिखाई दे रही है। बेटी अंग्रेजी बात करती हुई दिखाई देती है। रिजिजू की बेटी कहती है, ”पापा कल मेरा ग्रैंडपैरेंस्ट्स डे है, कल आपको जरूर आना है, मां हमेशा मेरे स्कूल आती हैं.. परफॉर्मेंस देखती हैं.. वह मेरा डांस देखती हैं.. फिश डांस.. लेकिन आप कभी भी मेरे स्कूल नहीं आते हैं.. यह कैसे हो सकता है पापा.. मेरे दादा-दादी भी दूर गांव से दिल्ली नहीं आते हैं..।” इस पर रिजिजू बेटी से कहते सुनाई देते हैं, ”ठीक है, मैं आने की कोशिश करूंगा, मैं इनदिनों बहुत व्यस्त हूं.. इसलिए क्या करूं?”
This is how my little daughter convinced me to attend her school's "Grandparents Day" for the first time. pic.twitter.com/ZaIt3y658D
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 30, 2018
बेटी बड़े स्मार्ट तरीके से प्यारा सा जवाब देती है, ”आपका ऑफिस है लेकिन फिर भी आप अपने बॉस से कह सकते हैं कि मुझे अपनी बेटी के स्कूल में जाना है, तब आपके बॉस आपको माफ कर देंगे।” तस्वीर ट्वीट करते हुए रिजिजू ने लिखा, ”आखिरकार, मैं पहली बार अपने बेटी के स्कूल में उसके दादा-दादी की अनुपस्थिति में ‘ग्रैंडपैरेंट्स डे’ में शामिल होने लिए समय निकाल सका। वह बहुत उत्साहित थी।” वीडियो को ट्वीट करते हुए रिजिजू ने लिखा, ”इस प्रकार पहली बार मेरी छोटी बेटी ने उसके स्कूल के ‘ग्रैंडपैरेंट्स डे’ में शामिल होने के लिए मना लिया। https://www.kanvkanv.com
देश
घायल यात्री को कंधे पर लादकर 1.5 किलोमीटर दौड़ा सिपाही, बचाई जान, देखें लाइव वीडियो

होशंगाबाद/भोपाल । मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में पुलिस के एक सिपाही ने यात्री गाड़ी से गिरे युवक को कंधे पर लादकर डेढ़ किलोमीटर का रास्ता तय किया और चिकित्सा सुविधा समय पर मुहैया कराकर उसकी जान बचाई। डीजीपी वी.के. सिंह ने पुलिस जवान के इस काम को सराहा है।
Posted by Rahul Saklley on Friday, February 22, 2019
मामला होशंगाबाद जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र का है, जहां शनिवार को एक यात्री, यात्रा के दौरान चलती गाड़ी से गिर गया। इस हादसे की सूचना भोपाल के डायल 100 पर दी गई। सूचना के आधार पर पुलिसकर्मी पूनम बिल्लौरे व डायल 100 गाड़ी के चालक राहुल साकल्ले मौके पर पहुंचे। युवक की हालत को देखने के बाद दोनों ने पाया कि घटनास्थल तक गाड़ी का आना संभव नहीं है। इस स्थिति में पूनम ने वक्त खराब किए बिना ही घायल युवक को कंधे पर लादा और गाड़ी की तरफ चल पड़ा।
Posted by Rahul Saklley on Friday, February 22, 2019
डीजीपी ने कहा-पुलिस जवान होगा पुरस्कृत
घटनास्थल से घायल युवक अजीत को कंधे पर लादकर पुलिस जवान भोपाल के अस्पताल लाया, जहां उसका इलाज जारी है। इस मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक वी.के. सिंह ने ट्वीट किया और होशंगाबाद पुलिस अधीक्षक से पुलिस जवान को पुरस्कृत करने को कहा। https://www.kanvkanv.com
देश
हमारी सरकार और मां भगवती पर भरोसा रखो, इस बार सबका हिसाब होगा, पूरा हिसाब होगा : पीएम मोदी

टोंक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ पूरे विश्व को भारत के साथ बताते हुए कहा है कि देश बुलंद हौंसलों के साथ सीना तानकर विश्व पटल पर खड़ा हैं और इस बार सबका हिसाब और पूरा हिसाब होगा।
ये बदला हुआ हिंदुस्तान है, ये दर्द सरकार चुपचाप नहीं सहेगी, ये दर्द सहकर हम चुपचाप नहीं बैठेंगे, हम आतंक को कुचलना भी जानते हैं।
ये नई रीति और नई नीति वाला भारत है : पीएम मोदी #VijaySankalpWithModi
— BJP (@BJP4India) February 23, 2019
पीएम मोदी शनिवार को राजस्थान के टोंक में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पुलवामा शहीदों को नमन करते हुए कहा कि पुलवामा हमले के बाद देश तो एक साथ है ही, विश्व भी देश के साथ हैं। देश और दुनियां आज पुलवामा हमले के खिलाफ एकजूट हैं और एक स्वर हैं। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार और मां भगवती पर भरोसा रखो, इस बार सबका हिसाब होगा, पूरा हिसाब होगा।
पाकिस्तान का एक एक हिसाब लिया जा रहा
पीएम मोदी ने कहा, मानवता के दुश्मनों को सबक और दुनियाभर में इनका दाना पानी बंद होना चाहिए और देश का प्रधानसेवक इसी काम में जुटा हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में तब तक शांति नहीं हैं जब तक आतंकवादी की फैक्ट्री ऐसे ही चलती रहेगी। इस पर ताला लगाने का काम भी मेरे ही हिस्से रखा हैं तो ऐसा ही सही। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरी दुनिया में एक रुप में मन बन गया हैं और आतंकवाद के गुनहगारों को सजा देने के लिए हर मोर्चे पर मजबूती के साथ आगे बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रनीति और राष्ट्र के स्वाभीमान का सवाल हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान का एक एक हिसाब लिया जा रहा है। सरकार द्वारा फैसले लेने के बाद वहां हड़कंप मचा हुआ हैं।
हमारी लड़ाई आतंकवाद एवं मानवता के दुश्मनों के खिलाफ
देश में रह रहे अलगाववादियों पर सख्त कार्रवाई हुई और सख्त होती रहेगी। हम चुपचाप नहीं बैठेंगे और हम आतंकवाद को कुचलना भी जानते हैं। यह नई रीति एवं नई नीति वाला भारत हैं। उन्होंने कहा कि देश में सेना को पूरी छूट दे दी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद एवं मानवता के दुश्मनों के खिलाफ हैं। यह लड़ाई कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ हैं कश्मीरियों के नहीं। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग भी आतंकवाद के खिलाफ हैं और वे पिछले चालीस साल से आतंकवाद के भुगतभोगी हैं।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में पंच और सरपंचों ने उनसे कश्मीर में आतंकवादियों को स्कूल नहीं जलाने देने का वादा किया और उन्होंने ये स्कूले नहीं जलाने देकर इसे पूरा भी किया। उन्होंने कहा कि लड़ाई जीतनी हैं और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ना हैं। कश्मीरी भी आतंकवाद से मुक्ति चाहते हैं, लेकिन पिछले सरकारे ऐसे बीज बोए हैं, अब कश्मीरियों के सपने पूरे यही सरकार करेगी।
पाकिस्तान में नई सरकार बनने पर मैंने प्रोटोकॉल के तहत उन्हें फ़ोन करके बधाई दी थी और कहा था की हम बहुत लड़ चुके, आओ मिलकर गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़े।
उन्होंने कहा की मोदी जी मैं पठान का बच्चा हूं, कभी झूठ नहीं बोलता।
आज उनके शब्दों को कसौटी पर तौलने का वक़्त है : पीएम
— BJP (@BJP4India) February 23, 2019
इमरान खान को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई थी
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा था कि बहुत लड़ चुके भारत और पाकिस्तान, पाकिस्तान ने कुछ नहीं पाया, हर लड़ाई हार चुका हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। आप तो क्रिकेट से राजनीति में आये हो, भारत और पाकिस्तान मिलकर गरीबी के खिलाफ लड़े, अशिक्षा से लड़े, यह बात उस दिन कही थी। उस समय खान ने उनसे कहा था कि मोदीजी मैं पठान का बच्चा हूं, सच्चा बोलता हूं और सच्चा करता हूं, आज यह कसौटी पर खरा उतरने का समय हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं देखता हूं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इस पर कितना खरा उतरते हैं।
ये वही लोग हैं जो पाकिस्तान जाकर कहते हैं, कुछ भी करो लेकिन मोदी को हटाओ,
ये वही लोग हैं जो मुंबई हमले के बाद आतंक के सपरस्तों को जवाब देने की हिम्मत नहीं दिखा पाए।
ऐसे लोग न देश के जवान के हैं और न ही देश के किसान के : पीएम मोदी #VijaySankalpWithModi
— BJP (@BJP4India) February 23, 2019
कांग्रेस पर बोला हमला
इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि लोग पाकिस्तान जाकर कहते हैं कि कुछ भी करो मोदी को हटाओं। मुम्बई हमले के बाद आतंकवादी सरपरस्तों को जवाब देने की उनमें हिम्मत नहीं हैं। ऐसे लोग देश के किस काम के हैं। https://www.kanvkanv.com
देश
PCS परीक्षा-2016 का रिजल्ट घोषित, कानपुर की जयजीत कौर फर्स्ट, टॉपर्स में ये 10 नाम

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2016 का अंतिम परिणाम शुक्रवार 22 फरवरी को देर रात जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट पर uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं। उत्तर प्रदेश को 630 नए पीसीएस मिल गए हैं। वहीं तीन पद सहायक रोजगार अधिकारियों के खाली रह गए हैं, क्योंकि इन पदों के लिए किसी ने आवेदन के लिए चयन नहीं किया था।
PCS 2016- ये हैं टॉप -10 उम्मीदवार, पढ़ें- नाम
- परीक्षा में पहला स्थान कौशलपुरी, कानपुर की जयजीत कौर ने हासिल किया है।
- दूसरे स्थान प्रतापगढ़ जिले के विनोद कुमार पांडेय ने हासिल किया है।
- तीसरे स्थान प्रयागराज जिले नैनी के नवदीप शुक्ला ने हासिल किया है।
- चौथा स्थान फतेहपुर के प्रखर उत्तम ने हासिल किया है।
- पांचवा स्थान सिद्धार्थनगर के सतीश चंद्र त्रिपाठी ने हासिल किया है।
- छठां स्थान आशुतोष कुमार राय ने हासिल किया है।
- सातवां स्थान लवी त्रिपाठी ने हासिल किया है।
- आठवां स्थान सौरभ सिंह ने हासिल किया है।
-
नौवां स्थान नम्रता सिंह ने हासिल किया है।
- दसवां स्थान अंशिका दीक्षित ने हासिल किया है।
पति भी हुए चयनित
इस परीक्षा में जयजीत के पति आशुतोष मिश्रा भी चयनित हुए हैं। पत्नी की तरह उन्होंने भी बीटेक के बाद एमबीए किया है और मुम्बई में दोनों साथ ही नौकरी कर रहे थे। दोनों ने साल 2015 में शादी के बाद नौकरी छोड़ने और प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने का निर्णय लिया था। आशुतोष का परिवार लखनऊ में रहता है और पिता प्रशासनिक सेवा में रह चुके हैं। आशुतोष की बड़ी बहन एसडीएम हैं।
PCS 2016 परीक्षा का रिजल्ट इस तरह से देखें
सबसे पहले UPPSC क आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in. पर जाएं। फिर ‘List of selected candidates in combined state/upper subordinate services exam -2016’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद ‘PCS16Result.docx’ फाइल डाउनलोड करें। यहां आपको बता दें कि भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
ये पद हैं खाली
पीसीएस 2016 में एसडीएम के 53, डेप्युटी एसपी के 52, बीडीओ के 21, नायब तहसीलदार के 209 और टीटीओ के 56 पद शामिल हैं।
बता दें, 2,50,696 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा में हिस्सा लिया था जिसका आयोजन 20 मार्च 2016 में किया था। जिसमें से 14,615 उम्मीदवार सफल हुए। रिजल्ट 27 मई 2016 को जारी किया था। जिसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन प्रयागराज और लखनऊ में 20 सितंबर, 2016 और 8 अक्टूबर, 2016 को आयोजित की गई थी। जबकि फाइनल इंटरव्यू 24 जनवरी 2019 को आयोजित किया गया था। बता दें, पीसीएस परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसमें – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। https://www.kanvkanv.com
-
वीडियो1 day ago
शहीद मेजर विभूति की शादी का वीडियो हुआ वायरल, पत्नी के साथ ऐसे मनाई थी खुशियां, आप भी देखें
-
देश1 day ago
ये ही हैं दोनों जैश के आतंकी, जिसे आज यूपी ATS ने किया गिरफ्तार, जानें क्या था इनका पूरा प्लान
-
राज्य1 day ago
सीएम योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और पीआरडी जवानों को दिया तोहफा, इन फैसलों पर भी लगी मुहर
-
देश7 hours ago
PCS परीक्षा-2016 का रिजल्ट घोषित, कानपुर की जयजीत कौर फर्स्ट, टॉपर्स में ये 10 नाम
-
देश10 hours ago
घाटी में हाई अलर्ट : सीमा पर हलचल तेज, अलगाववादियों पर शिकंजा, बढ़ाई गई फोर्स
-
दुनिया1 day ago
पाक को एक और झटका, 200 दिनों में नहीं की कार्रवाई तो ‘ब्लैक लिस्ट’ में डाल देगा FATF, जानें क्या है ये
-
खेल1 day ago
धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे, बना डाला ये रिकॉर्ड
-
राज्य1 day ago
राम मंदिर का रास्ता जरूर निकेलगा, नामुमकिन को मुमकिन में बदलने का नाम ही नरेंद्र मोदी : योगी