श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में रातभर चले अभियान में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 6 आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है।
शहीद जवान की पहचान नजीर अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस के विशेष संचालन समूह (एसओजी) के जवान और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों ने शनिवार शाम को खुफिया जानकारी मिलने के बाद बाटागुंड में आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारी ने बताया, “जैसे ही सुरक्ष बलों ने घेराव कड़ा किया, वैसे ही आतंवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शवों को बरामद कर लिया गया है, लेकिन तलाशी अभियान जारी है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। इन आतंकियों में लश्कर और हिजबुल के जिला कमांडर भी शामिल हैं।
प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प
वहीं मुठभेड़ के बाद बतागुंड इलाके में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प शुरू हो गई। स्थानीय युवाओं ने पत्थरबाजी की, पत्थरबाजी में 11 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में से तीन को श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। इसमें एक 5 साल की बच्ची भी शामिल है।
आज ये आतंकी मारे गए
1) लश्कर-ए-तैयबा के जिला कमांडर मुश्ताक मीर
2) हिजबुल जिला कमांडर अब्बास
3) हिजबुल के डिप्टी जिला कमांडर वसीम वागे उर्फ सैफुल्लाह
4) उमर मजीद गनी गानाई (जिसकी कुछ दिनों पहले घंटा घर पर होने की तस्वीर वायरल हुई थी)
5) खलीद फारूक उर्फ तलहा
6) मारा गया छठा आतंकी पाकिस्तानी बताया जा रहा है। अभी उसके नाम का पता नहीं चल पाया है।
बीते 48 घंटों में मारे गए 12 आतंकी
बीते 48 घंटों के अंदर जवानों ने राज्य में 12 हार्डकोर आतंकवादियों को ऑपरेशन ऑल आउट के तहत मार गिराया है। शुक्रवार सुबह त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान लश्कर के 6 आतंकवादियों को ठिकाने लगाया था। जम्मू-कश्मीर में इस साल जनवरी से अब तक 240 आतंकवादी मार गिराए गए हैं। इससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सैनिकों और जवानों के हौसले बुलंद हैं। https://www.kanvkanv.com