देश
पटना विवि छात्र संघ चुनाव : अध्यक्ष पद पर जेडीयू का कब्जा, एबीवीपी ने अपने नाम किए तीन अहम पद

पटना। पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच गुरुवार सुबह घोषित परिणाम में छात्रसंघ पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और छात्र जनता दल यूनाइटेड (JDU) का कब्जा हो गया है।
छात्र जेडीयू के उम्मीदवार मोहित प्रकाश ने एबीवीपी के अभिनव कुमार को 1211 वोटों के बड़े अंतर से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है। चुनाव में मोहित को 3477 वोट जबकि अभिनव को 2266 वोट मिले हैं। एबीवीपी की अंजना सिंह उपाध्यक्ष चुनीं गई हैं। उन्होंने छात्र जदयू के आशीष पुष्कर को 400 वोटों से हराया है। वहीं मणिकांत मणि ने 300 मतों के अंतर से महासचिव के पद पर जीत दर्ज की है। संयुक्त सचिव के रूप में एबीवीपी के राजा रवि ने जीत हासिल की है।
जीतने के बाद बोले मोहित
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहित प्रकाश ने कहा कि विकास और काम करना उनके संगठन का मुख्य एजेंडा रहा है। छात्र जेडीयू से मोहित प्रकाश ने जीत के लिए छात्रों को शुक्रिया कहा है तो वहीं प्रशांत किशोर और सीएम नीतीश के नेतृत्व में काम करने की बात कही है।
एबीवीपी के जीते हुए प्रत्याशी
उपाध्यक्ष अंजना जाएंगी कोर्ट
वहीं उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाली एबीवीपी की अंजना सिंह के चेहरे पर अपनी जीत के बाद भी अध्यक्ष पद गंवाने का गम साफ नजर आ रहा था। अंजना सिंह ने आरोप लगाया कि छात्रसंघ चुनाव को बाहर से आये बड़े राजनीतिक लोगों ने धन-बल और बाहुबल से प्रभावित किया है। अंजना सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहित प्रकाश की जीत पर संदेह जाहिर किया और इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही।
इन उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की
- अध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के मोहित प्रकाश ने चुनाव जीता
- उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी से अंजना सिंह ने परचम लहराया
- एबीवीपी के मणिकांत मणि को महासचिव के पद पर जीत मिली
- संयुक्त सचिव के पद पर एबीवीपी के राजा रवि ने जीत दर्ज की
- कोषाध्यक्ष के पद पर छात्र जदयू से कुमार सत्यम को जीत मिली
काउंसलर के पद पर इन उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत
- वाणिज्य कॉलेज काउंसलर पद पर एबीवीपी के अभिनव पांडे जीते
- मगध महिला कॉलेज की खुशबू कुमारी काउंसलर पद पर जीती
- पीजी एजुकेशन कॉलेज काउंसलर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी भारती कुमारी ने जीत दर्ज की
- दरभंगा हाउस से आइडीएफ समर्थित आइसा उम्मीदवार रिजवान जीते
- आईसा उम्मीदवार जुलेखा कलाम ने काउंसलर पद पर जीत हासिल की https://www.kanvkanv.com
देश
शहादत को सलाम : शहीद जवान की पत्नी ने कहा- मुझे नहीं पता था कि उनके साथ यह अंतिम बात होगी

भुवनेश्वर। मुझे नहीं पता था कि पति के साथ यह मेरी अंतिम बात होगी। यह भी नहीं पता था कि वह अब अपने पति की आवाज नहीं सुन पाएंगी। यह कहकर बिलख कर रो पड़ीं शहीद जवान मनोज बेहेरा की पत्नी इललिता। शहीद मनोज कटक जिले के रतनपुर गांव के रहने वाले थे। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में वे शहीद हो गए। मनोज की शहादत की सूचना मिलने के बाद से ही इललिता बदहवास हैं।
2017 में हुआ था विवाह
पत्नि ने कहा कि उनके पति ने उन्हें बुधवार को फोन किया था और कहा था कि वह श्रीनगर जा रहे हैं। वहां पहुंचकर फिर फोन करेंगे, लेकिन उस समय उन्होंने यह नहीं सोचा था कि यह उनकी अंतिम बात होगी। इसके बाद श्रीनगर से उनके लिए फोन आया, लेकिन इस फोन में उनके पति के शहादत की सूचना दी गई। वर्ष 2017 में 20 जनवरी को उनका विवाह हुआ था। उनकी एक साल की एक बेटी भी है। मनोज की मां कहती हैं कि पिछले साल 24 दिसम्बर को उनका बेटा आया था। उन्होंने 16 जनवरी को अपनी बेटी का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया। गत छह फरवरी को फिर से मनोज ने ड्यूटी ज्वाइन की थी।
शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख की सहायता
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए ओडिशा के दो जवानों के परिजनों को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इस हमले में प्रदेश के प्रसन्न कुमार साहू और मनोज बेहेरा शहीद हो गए। दोनों शहीदों के परिजनों से मुख्यमंत्री ने शनिवार सुबह टेलीफोन पर बात भी की।
सभी शिक्षण संस्थानों में शनिवार को होगी मौन प्रार्थना
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में शनिवार सुबह 11 बजे दो मिनट के लिए मौन प्रार्थना की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री पटनायक ने राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों से अनुरोध किया है। https://www.kanvkanv.com
देश
पुलवामा आतंकी हमला : दिल्ली पहुंचा शहीदों का शव, प्रधानमंत्री मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में शहीद भारत के वीर सपूतों के लिए पूरा देश रो रहा है और पाकिस्तानी सरपस्ती में हो रहे आतंक को खत्म करने की मांग कर रहा है। वहीं देर शाम जम्मू कश्मीर से जवानों के शव दिल्ली लाए गये।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi lays wreath on the mortal remains of the CRPF jawans. #PulwamaTerrorAttack pic.twitter.com/59BBNzTmBI
— ANI (@ANI) February 15, 2019
अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहने को कहा
जानकारी के अनुसार पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के पार्थिव शरीर को सेना का एक विमान लेकर दिल्ली पहुंचा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को देर शाम पालम टेक्नीकल एरिया में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर तीनों सेनाओं के प्रमुख, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे। वहीं पीएम मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों के मंत्रियों और बीजेपी सांसदों को शहीद हुए जवानों के अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहने को कहा है। https://www.kanvkanv.com
देश
शहादत को सलाम : मौत से पहले सुखजिंदर ने फोन कर पूछा था बेटा रोता तो नहीं, जल्द ही इसके लिए खिलौने भेजूंगा

चंडीगढ़। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत ने जहां पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है । शहीदों की इस सूची में पंजाब के तरनतारन जिला के गांव गंडीविंड धत्तल के सुखजिंदर का नाम भी शामिल है। सुखजिंदर की शहादत की खबर जब गांव में पहुंची तो पूरे गांव में मातम फैल गया। सुखजिंदर के घर शादी के आठ साल बाद बेटा हुआ था जिसकी उम्र अभी केवल आठ माह की है।
भाई ने परिवार को शहादत के बारे में जानकारी दी
शहीद के भाई गुरजंट सिंह जंटा ने परिवार को इस शहादत के बारे में जानकारी दी। परिवारिक सदस्यों के अनुसार सुखजिंदर ने फोन कर भाई से पूछा था कि उसका बेटा गुरजीत रोता तो नहीं है। वह जल्द ही इसके लिए खिलौने भेजेगा। इस फोन कॉल के थोड़ी देर बाद ही उसकी शहादत की खबर आ गई। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
बेटे को बार-बार चूम रहे थे
सुखजिंदर सिंह सीआरपीएफ की 76वीं बटालियन में बतौर कांस्टेबल तैनात थे। परिजनों के अनुसार शहीद 28 जनवरी को एक माह की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटे था। जाते समय वह अपने आठ माह के बेटे गुरजोत सिंह को बार-बार चूम रहे थे। घर में उसकी विधवा सरबजीत कौर व अन्य परिजन हैं, जिनका हाल बेहाल है। गुरजंट सिंह ने बताया कि वीरवार सुबह ही सुखजिंदर ने उसे फोन कर बताया था कि जम्मू-कश्मीर में बंद रास्ता अब खुल चुका है और अब ढाई हजार जवानों का काफिला अपनी मंजिल की ओर बढ़ेगा। https://www.kanvkanv.com
-
खेल2 days ago
ICC के कहने पर जोंटी रोड्स ने चुने दुनिया के टॉप 5 फील्डर्स, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया नंबर वन
-
देश2 days ago
पुलवामा में उरी से भी बड़ा आतंकी हमला, 20 जवानों के दूर तक बिखरे थे शव, देखें 20 भयावह तस्वीरें और वीडियो
-
देश1 day ago
पुलवामा आतंकी हमला : CRPF के 44 जवान शहीद, मोदी बोले-व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान, देखें वीडियो
-
राज्य2 days ago
योगी आदित्यनाथ सरकार को बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर ने छोड़ा मंत्री पद, CM को लिखा लेटर
-
देश2 days ago
जम्मू-कश्मीर में CRPF के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, IED ब्लास्ट में 20 जवान शहीद, 45 घायल
-
देश20 hours ago
शहादत को सलाम : 22 दिन पहले ही पिता बने थे तिलक राज, खबर मिलते ही शोक में डूबा गांव
-
देश20 hours ago
बहुत बड़ी गलती कर दी, लोगों का खून खौल रहा है, सेना को पूरी छूट, किसी को बख्शेंगे नहीं : प्रधानमंत्री मोदी
-
देश20 hours ago
शहादत को सलाम : आतंकी हमले में पत्नी से बात करते हुए शहीद हुआ कानपुर का लाल