देश
नागेश्वर राव को सुप्रीम कोर्ट ने दी कड़ी सजा, पूरे दिन बैठना होगा कोर्ट में, पढ़ें चीफ जस्टिस ने और क्या कहा

चीफ जस्टिस ने कही ये बात
कोर्ट की अवमानना का आरोपी माना था
देश
बच्ची ने लिखी चिट्ठी, कहा-मोदी अंकल एक-एक आतंकी को मार गिराना, पढ़ें और क्या मांग की

सूरत। पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा और गम का माहौल है। अब बच्चे भी पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं। दरअसल गुजरात के सूरत के पुना गाम में रहने वाली 10 साल की मनाली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में मनाली ने पाकिस्तान और आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मनाली महज 10 साल की है लेकिन उसके दिल में आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा साफ नजर आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुुताबिक मनाली 14 फरवरी को अपने घर में होमवर्क कर रही थी। तभी टीवी पर आतंकी हमले में 44 जवानों के शहीद होने की खबर देख भावुक हो गई। इसके बाद उसने अपनी मां से पूछा कि क्या वो प्रधानमंत्री से बात करके यह कह सकती है कि वो शहीदों का बदला ले। इस पर उसकी मां ने कहा कि वो ऐसा नहीं कर सकती लेकिन वो खत लिखकर प्रधानमंत्री तक अपनी बात जरूर पहुंचा सकती है। बस फिर क्या था, मनाली ने तुरंत प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा जो वायरल हो रहा है।
यह लिखा है खत में
मनाली ने अपने पत्र में लिखा है की ‘ शहीदों को नमन, श्री मोदी अंकल, मेरी ख्वाहिश है कि आप पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना। मुझे आप पर पूरा भरोसा है कि आप जो करेंगे, अच्छा करेंगे। अब आप ही हमारी ख्वाहिश हैं (उम्मीद की बजाय ख्वाहिश लिख दिया)। एक-एक आतंकवादी को मार गिराना। गीता के सार में भी लिखा है कि जैसे के साथ तैसा होना कोई पाप नहीं है। पत्थरबाजों को भी सीधा करके ही छोड़ना। मेरा नाम मनाली है, मैं 4थीं कक्षा में पढ़ती हूं और 10 साल की हूं। https://www.kanvkanv.com
देश
शहीद की पत्नी ने बच्चे को दिया जन्म दिया, बोलीं-बड़ा होकर जवानों का बदला लेगा मेरा बेटा

आगरा/एटा। बीते साल 6 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हुए मिसाइल रेजिमेंट के जवान राजेश यादव की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है। दो महीने से गमजदा परिवार में खुशी दिखाई दी। शहीद राजेश के घर में जन्मे नन्हे बेटे को लेकर परिजनों ने अभी से ही नवजात को सेना में भेजने के सपने देखने शुरू कर दिए हैं।
शहीद राजेश यादव एटा जिले के गांव रजुआ के रहने वाले थे, जो 6 दिसंबर को कुपवाड़ा में सीजफायर के दौरान शहीद हुए थे। राजेश यादव जब पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद हुए तो उस समय पत्नी रीना यादव गर्भवती थीं। घर में मातम था, लेकिन उनकी पत्नी ने आगरा में एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। बेटे के आने की खुशी में परिवार में खुशी का माहौल है।
शहीद हुए जवानों का बदला लेगा बेटा
शहीद राजेश यादव की पत्नी श्वेता सिंह का कहना है कि वह अपने बेटे को आर्मी में भर्ती कराएंगी और अपने पिता और पुलवामा में शहीद हुए जवानों का बदला लेने के लिए तैयार करेंगी। शहीद राजेश यादव के पिता नेम सिंह का कहना है पाकिस्तान कायराना तरीके से सैनिकों के ऊपर हमला करता है, वो कायर है, अगर हिम्मत है तो सामने से वार करे। उन्होंने केंद्र सरकार से शहीद हुए जवानों के बदले 4000 पाकिस्तानियों के सिर की मांग की है। उन्होंने कहा कि मेरे घर नाती पैदा हुआ है, जिसे पढ़ा-लिखाकर भारतीय सेना में भर्ती कराउंगा और जवानों का बदला लूंगा। https://www.kanvkanv.com
देश
भारत और सऊदी अरब के बीच हुए 5 समझौते, दोनों देश आतंक से निपटने के लिए सहमत, जानें बड़ी बातें

नई दिल्ली। भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए सऊदी अरब के युवराज (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल्लादीद अल साऊद के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-सऊदी अरब के हर पहलू को छू लिया। अपने वक्तव्य में पीएम मोदी ने भारत-सऊदी अरब द्विपक्षीय संबंधों का जिक्र करते हुए ऊर्जा संबंधों की स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप, दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी और स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिज़र्व में सऊदी अरब की भागीदारी, सऊदी अरब के नागरिकों के लिए ई-वीज़ा, भारतीयों के लिए हज़ कोटे में वृद्धि; काउंटर टेरिरिज्म, समुद्री सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में मजबूत द्विपक्षीय सहयोग जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी।
प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई
नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सऊदी अरब के भावी शासक मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल्लादीद अल साऊद की मुलाकात हुई और दोनों नेताओं ने भारत-सऊदी अरब द्विपक्षीय संबंधों को लेकर विस्तार से बात की। उसके बाद इन नेताओं के नेतृत्व में भारत-सऊदी अरब के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई। बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक सम्बन्ध सदियों पुराने हैं। हमारे लोगों के बीच के घनिष्ठ और निकट संपर्क हमारे देशों के लिए एक सजीव सेतु यानि लिविंग ब्रिज है।
मज़बूती, गति और प्रगति का लाभ मिलेगा
आज, 21वीं सदी में, सऊदी अरब, भारत के सबसे मूल्यवान रणनीतिक साथियों में है। 2016 में सऊदी अरब की मेरी यात्रा के दौरान, हमने अपने संबंधों को विशेष रूप से, ऊर्जा और सुरक्षा के क्षेत्रों में कई नए आयाम दिए थे। आपसे अर्जेन्टीना में 2 माह पहले हुई मुलाकात के परिणाम-स्वरूप सुरक्षा, व्यापार और निवेश के क्षेत्रों में हमारी रणनीतिक पार्टनरशिप के सार ने नया विस्तार लिया है। मुझे खुशी है कि आपके सुझाव की रूपरेखा के अनुसार, हम द्विवार्षिक शिखर सम्मेलन और स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल की स्थापना के लिए सहमत हुए हैं। इनसे हमारे संबंधों को मज़बूती, गति और प्रगति का लाभ मिलेगा।
खरीददार- ग्राहक संबंध से बहुत आगे ले जाती है
भारत-सऊदी अरब के आर्थिक क्षेत्र में आपसी सहयोग पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारे अर्थतंत्र में सऊदी अरब से संस्थागत निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए, हम एक ढांचा स्थापित करने पर सहमत हुए हैं। आपके ‘विज़न 2030’ और आपके नेतृत्व में हो रहे आर्थिक सुधार, भारत के प्रमुख कार्यक्रमों जैसे कि ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्टार्ट-अप इंडिया’ के पूरक हैं। हमारे ऊर्जा संबंधों को स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप में तब्दील करने का समय आ गया है। दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी और स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिज़र्व में सऊदी अरब की भागीदारी, हमारे ऊर्जा संबंधों को खरीददार- ग्राहक संबंध से बहुत आगे ले जाती है।
हमारे सहयोग का एक और आयाम होंगे
हम इंटरनेशनल सोलर अलायंस में सऊदी अरब का स्वागत करते हैं। परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग, विशेष-रूप से वाटर डीसेलिनेशन और स्वास्थ्य के लिए, हमारे सहयोग का एक और आयाम होंगे।
पिछले साल भारत सऊदी अरब में प्रतिष्ठित जनाद्रियाह समारोह में ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ था। आज हमने अपने सांस्कृतिक संबंधों को और मज़बूत करने का लक्ष्य रखा है। व्यापार और पर्यटन को बढ़ाने हेतु सऊदी अरब के नागरिकों के लिए ई-वीज़ा का विस्तार किया जा रहा है। भारतीयों के लिए हज़ कोटे में वृद्धि के लिए हम आपके आभारी हैं। 2.7 मिलियन भारतीय नागरिकों की सऊदी अरब में शान्तिपूर्ण और उपयोगी उपस्थिति हमारे बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है। रॉयल हाइनेस ने सऊदी अरब की प्रगति में उनके सकारात्मक योगदान की प्रशंसा की है।
संभव दबाव बढ़ाने की आवश्यकता
आतंकवाद पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले हफ्ते पुलवामा में हुआ बर्बर आतंकवादी हमला, इस मानवता विरोधी खतरे से दुनिया पर छाए कहर की एक और क्रूर निशानी है। इस खतरे से प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए हम इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद को किसी भी प्रकार का समर्थन दे रहे देशों पर सभी संभव दबाव बढ़ाने की आवश्यकता है। आतंकवाद का इंफ्रास्ट्रक्चर नष्ट करना और इसको समर्थन समाप्त करना और आतंकवादियों और उनके समर्थकों को सजा दिलाना बहुत जरूरी है। साथ ही अतिवाद के खिलाफ सहयोग और इसके लिए एक मज़बूत कार्ययोजना की भी ज़रूरत है, ताकि हिंसा और आतंक की ताकतें हमारे युवाओं को गुमराह न कर सकें।
साझा विचार रखते हैं सऊदी अरब और भारत
मुझे खुशी है कि सऊदी अरब और भारत इस बारे में साझा विचार रखते हैं। पश्चिम एशिया और खाड़ी में शांति और स्थिरता सुनिचित करने में हमारे दोनों देशों के साझा हित हैं। आज हमारी बातचीत में, इस क्षेत्र में हमारे कार्यों में तालमेल लाने और हमारी भागीदारी को तेजी से आगे बढ़ाने पर सहमति हुई है। हम इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि काउंटर टेरिरिज्म, समुद्री सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में और मजबूत द्विपक्षीय सहयोग दोनों देशों के लिए लाभप्रद रहेंगे। https://www.kanvkanv.com
-
देश1 day ago
वीडियो : साल भर भी नहीं हुआ था शादी को, पत्नी ने कुछ यूं दी अपने जांबाज शहीद पति को अंतिम विदाई
-
दुनिया1 day ago
भारत को पाकिस्तानी पीएम की गीदड़ भभकी, कहा-हमला हुआ तो देंगे करारा जवाब, देखें वीडियो
-
मनोरंजन1 day ago
सिद्धू के बचाव में उतरे कपिल शर्मा, दे डाला ये बयान, लोग बोले-इन्हें भी भेजो पाकिस्तान
-
देश1 day ago
देखें हादसे का लाइव वीडियो : एयर शो की रिहर्सल के दौरान हवा में टकराए दो विमान, एक पायलट की मौत
-
देश10 hours ago
देखें वीडियो, शहीद के अंतिम संस्कार में मंत्री ने लगाई ठहाके, चिता के पास जूते पहनकर बैठे, भड़के परिजन
-
देश1 day ago
अब भारत को इमरान के मंत्री की गीदड़ भभकी, कहा-जंग हुई तो मंदिरों में नहीं बजेंगी घंटियां, देखें वीडियो
-
देश1 day ago
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता
-
देश1 day ago
सेना की दो टूक, कश्मीरी माताएं कराएं आतंकी बेटों का सरेंडर, वर्ना जो बंदूक उठाएगा वो मारा जाएगा