नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में नई शिक्षा नीति -2020 को मंजूरी दिए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 21वीं सदी ‘न्यू इंडिया’ की आवश्यकताओं के अनुरूप है।
कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति 2020 को दी मंजूरी
नड्डा ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के बाद ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दे दी। विस्तृत परामर्श के बाद तैयार की गई नई शिक्षा नीति-2020 सभी बालकों के लिए उचित देखभाल और शिक्षा व समानता के साथ ही बेहतर शिक्षक भर्ती सुनिश्चित करती है।
The National Education Policy 2020 brings much awaited reforms & regulatory framework which caters the need of a 21st century "New India" and unleash our children & youth's energy for a self-reliant better India. #NEP2020
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 29, 2020
नड्डा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 बहुप्रतीक्षित सुधार और विनियामक ढांचा लेकर आई है जो 21वीं सदी के “न्यू इंडिया” की आवश्यकता को पूरा करती है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी गई है।