भक्ति गीतों की गूंज के साथ हुआ विराट रामजन्मोत्सव का आयोजन
लखनऊ। श्रीरामचंद्र कपालु भजु मन, हरण भव भय दारुणम् से की गई स्तुति के साथ जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे सहित अन्य कई सुमधुर भजनों की गूंज के साथ रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का प्राकटयोत्सव मनाया गया।
श्रीराम भक्त मंडल, राजेंद्र नगर के तत्वावधान में राजेंद्र नगर पानी की टंकी के पास हुए विराट रामजन्मोत्सव के दौरान जयश्रीराम के घोष के साथ भगवान श्रीराम के बालरुप के पूजन के साथ श्रीराम दरबार की भी भक्तजनों ने पूजा अर्चना की।
इस दौरान संयोजक विनय अग्रवाल ने बताया कि कि भगवान श्रीराम का अवतरण मानव मात्र के कल्याण, समाज की समरसता, सामाजिक एकता, सामाजिक सद्भाव एवं सामाजिक उत्थान के लिए हुआ। हमें उनके जीवन से कई मानवीय मूल्यों की सीख मिलती है।
इससे पूर्व शनिवार सुबह से चल रहे श्रीराम चरित मानस अखंड पाठ का समापन आज सुबह हुआ। इसके बाद प्रसाद वितरण के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तजनों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विनय अग्रवाल, रवि शुक्ला, सौरभ,ईशान शर्मा आदि लोग मौजूद थे