वाशिंगटन। राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि आने वाले समय में बी-2 की संभावित लहर को ध्यान में रखते हुए 55 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के सभी अमेरिकी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी बूस्टर डोज दी जाएगी।
फार्मा कम्पनियां फ़ाइज़र और मोडरेना पिछले कुछ समय से इस कोशिश में थी कि ओमिक्रान बी.2 की संभावित लहर से पहले कोरोना वैक्सीन की दूसरी बूस्टर डोज दी जानी चाहिए। इस बूस्टर डोज़ की प्रभावी क्षमता 78 प्रतिशत बताई जा रही है। राष्ट्रपति की इस घोषणा के बाद व्हाइट हाउस से जल्द ही दूसरी बूस्टर को हरी झंडी मिलने के बाद उम्मीद है।