नई दिल्ली। अगर आप का बैंक में कोई जरूरी काम रहा गया है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मई हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है। इस सूची के मुताबिक कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस में तीसरे और चौथे शनिवार और रविवार की की छुटियाँ शामिल हैं। आरबीआई द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार इन छुट्टियों का संबंध ईद, भगवान श्री परशुराम जयंती, बसव जयंती, अक्षय तृतीया, रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन और बुद्ध पूर्णिमा से है।
बता दें कि बैंक की छुट्टियों की सूची राज्यों के आधार पर तय होती है. हर राज्य में उसके लोकल त्योहारों के अनुसार छुट्टियां दी जाती है. आरबीआई की मई महीने की सूची के अनुसार मई महीने के पहले चार दिन लगातार छुट्टियां रहेगी. ऐसे में अगर आपको इन चार दिनों में कुछ जरूरी काम निपटाना है तो अप्रैल के महीने में ही वह जरूरी काम कर लें. आइये जानते हैं छुटियों की सूची
मई 2022 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-
- 1 मई- मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस/रविवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
- 2 मई- भगवान श्री परशुराम जयंती (कई राज्यों में अवकाश)
- 3 मई- ईद-उल-फितर (लगभग पूरे देश में अवकाश), बसवा जयंती (कर्नाटक)
- 4 मई- ईद-उल-फितर (तेलंगाना)
- 8 मई-रविवार
- 9 मई- गुरु रवींद्रनाथ जयंती (पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा)
- 14 मई- दूसरा शनिवार
- 15 मई- रविवार
- 16 मई- बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
- 22 मई- रविवार
- 24 मई- काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)
- 28 मई- चौथा शनिवार
- 29 मई- रविवार
राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों को ध्यान में रखते हुए आरबीआई द्वारा बैंक अवकाश तैयार किए जाते हैं। राष्ट्रीय अवकाश पूरे देश में लागू होते हैं जबकि क्षेत्रीय अवकाश राज्यों के अनुसार लागू होते हैं।