नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की आईसीएसई 10वीं रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। सीआईएससीई 10वीं परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट काउंसिल की वेबसाइट cisce.org पर चेक कर सकते हैं।
आईसीएसई के रिजल्ट में तीन लड़कियों और एक लड़के को पहला स्थान हासिल हुआ है. हरगुन कौर (पुणे), अनिका गुप्ता ( कानपुर) पुष्कर त्रिपाठी (बलरामपुर) , कनिष्का मित्तल ( कानपुर) ने 99.8% अंक हासिल किए हैं.
आईसीएसई 10वीं में चार स्टूडेंट्स को 99.8% मार्क्स मिले हैं। जबकि 34 ने 99.6% मार्क्स हासिल करके दूसरी रैंक हासिल किया है.
10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद अब उम्मीद है कि ISC 12वीं का रिजल्ट भी जुलाई अंत तक जारी किया जा सकता है। हालांकि इस संबंध में काउंसिल की ओर से जारी होने वाली आधिाकरिक सूचना का इंतजार करना होगा। आईसीएसई परीक्षा 2022 में करीब दो लाख छात्रों ने भाग लिया था वहीं आईएससी परीक्षा में करीब 90 हजार छात्र शामिल हुए थे।
ICSE (Class 10) टर्म-1 और ISC टर्म-1 के परिणाम 7 फरवरी, 2022 को घोषित किए गए थे। ICSE टर्म-2 परीक्षा 25 अप्रैल, 2022 से 23 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी और ISC टर्म-2 परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से 13 जून तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी।