लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में बुधवार को विधान भवन के पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल में सपा के चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया। विधान परिषद के लिए नामांकन करने वालों में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, जास्मीन अंसारी, मुकुल यादव और शाहनवाज़ खान शामिल हैं।
नामांकन के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मैं पार्टी के उन सभी उम्मीदवारों को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य एक वरिष्ठ नेता हैं और हमें बहुत खुशी है कि वह सपा में हैं। वह उच्च सदन में किसानों और मजदूरों के मुद्दों को रखेंगे।
विधान परिषद में 6 जुलाई को 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। इसके लिए 20 जून को चुनाव होना है। इन 13 सीटों पर संख्या बल के गणित से सपा के खाते में 4 सीटें आ सकती हैं।
इस दौरान अखिलेश यादव ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक फोटो साझा किया है। इसमें उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा है कि ”जिसके लफ़्ज़ों से आया तूफ़ान सिर्फ़ वो ही नहीं है एक गुनहगार, वो भी है बराबर का हिस्सेदार जिसके हाथों में थी नाव की पतवार।”