मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विद्या बालन भी पुलवामा आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के प्रवेश के खिलाफ हो गई हैं। हिंदी फिल्म उद्योग ने इस हमले के बाद इसकी भर्त्सना की है और पाकिस्तान में अपनी फिल्मों को रिलीज न करने की बात कही है। इसके अलावा फिल्म उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों को काम न देने को लेकर भी गम्भीर चिंतन चल रहा है। विद्या बालन ने शुक्रवार को यहां कहा कि इस समय एक मजबूत स्टैंड की जरूरत है और पुराने सभी फैसलों को खारिज करने का वक्त आ गया है।
मनोरंजन
श्रद्धा कपूर ने जारी किया फिल्म ‘छिछोरे’ का फर्स्ट लुक, सीनियर सिटीजन बने सुशांत सिंह के साथ आईं नजर
नई दिल्ली। बॉलीवुड कलाकार श्रद्धा कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘छिछोरे’ का फर्स्ट लुक साझा करते हुए कहा कि नितेश तिवारी के इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। श्रद्धा कपूर ने ट्वीट कर कहा कि पागलपंथी से भरी कास्ट के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि नितेश तिवारी के अगले प्रोजेक्ट ‘छिछोरे’ का हिस्सा बनकर बहुत गर्व महसूस कर रही हैं।
कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी
श्रद्धा द्वारा जारी पोस्टर में सात कलाकार दिखाई दे रहे हैं, जिसमें सभी सातो जवान और बुड्ढे लुक में दिखाए गए हैं। साथ ही पोस्टर में टैगलाइन लिखा है ‘कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी।’ इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ सुशांत सिंह राजपूत, प्रतीक बब्बर, वरुण शर्मा, तुषार पांडे, सहर्ष शुक्ला, नवीन पोलिशेट्टि भी नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 30 अगस्त को रिलीज की जाएगी। https://www.kanvkanv.com
मनोरंजन
विद्या बालन भी पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के पक्ष में, कहा-बस अब बहुत हो गया

विद्या ने अपने पहले रेडियो शो ‘धुन बदल के तो देखो’ के प्रसारण के दौरान मीडिया से कहा, “मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कला को सभी सीमाओं और राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। मुझे लगता है कि हमें अब एक स्टैंड लेना होगा। विद्या ने कहा लगता है कि अब सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है। बस, अब बहुत हो गया है।
वर्ष 1989 के बाद से जम्मू-कश्मीर में हुए सबसे भयानक आतंकी हमले के बाद पुलवामा जिले में 14 फरवरी को एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस में घुसा दी, जिसमें कम से कम 40 जवान शहीद हो गए, बाद में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली।
फिल्म ‘टोटल धमाल’ पाक में नहीं हुई रिलीज
जब पूछा गया कि क्या कला को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए, तो ‘तुम्हारी सुलू’ की अभिनेत्री ने कहा, “मैं खुद मानती हूं कि लोगों को साथ लाने के लिए कला से बेहतर और कोई और जरिया नहीं हो सकता, फिर बात चाहे संगीत की हो, थिएटर की हो, डांस की हो, फिल्मों की हो.. कुछ भी हो, लेकिन? इस बार जाने क्यों मुझे लगता है कि शायद हमें एक ब्रेक लेना चाहिए, देखते हैं.. लेकिन कुछ कड़े फैसले लेना भी जरूरी है। अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, अजय देवगन और विक्की कौशल सहित बॉलीवुड अभिनेताओं के एक समूह ने पुलवामा हमले की निंदा की है। इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘टोटल धमाल’ भी पाकिस्तान में उसी कारण से रिलीज नहीं हुई। https://www.kanvkanv.com
मनोरंजन
दर्शकों को खूब भा रही रणवीर और आलिया की जोड़ी, 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म ‘गली ब्वाय’

मुंबई। उम्मीदों के मुताबिक, रिलीज के आठ दिनों के बाद जोया अख्तर की फिल्म गली ब्वाय ने सौ करोड़ की कमाई करने वाले क्लब में जगह बना ली। आठवें दिन फिल्म ने लगभग 5 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ पार कर गया। फिल्म के हीरो रणवीर सिंह की ये लगातार तीसरी फिल्म है, जो सौ करोड़ के क्लब में पंहुची है। इससे पहले सिंबा और उससे पहले पद्मावत भी सौ करोड़ के क्लब का हिस्सा बन चुकी हैं। रणवीर सिंह की असफल फिल्मों में सिर्फ आदित्य चोपड़ा की बेफिक्रे का नाम शामिल है।
जोया अख्तर की ये पहली फिल्म
फिल्म की हीरोइन आलिया भट्ट के लिए भी राजी के बाद उनकी ये फिल्म भी सौ करोड़ के क्लब में आ गई। इससे पहले उनकी शाहरुख खान के साथ डियर जिंदगी और वरुण धवन के साथ बद्रीनाथ की दुल्हनियां भी सौ करोड़ के क्लब में पंहुची थीं। गली ब्वाय में आलिया ने पहली बार रणवीर सिंह की हीरोइन के तौर पर काम किया। गली ब्वाय का निर्देशन करने वाली जोया अख्तर की ये पहली फिल्म है, जिसने सौ करोड़ के क्लब में जगह बनाई है। फिल्म कारोबार के जानकार मानते हैं कि रिलीज वाले दिन 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का असर इस फिल्म के कारोबार पर हुआ, वरना ये फिल्म अब तक 120 करोड़ का कारोबार कर सकती थी। https://www.kanvkanv.com
मनोरंजन
अक्षय कुमार ने लड़कियों को सिखाया सेल्फ डिफेंस, बच्ची को पकड़ा तो मोड़ दिया हाथ, देखें वीडियो

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता व खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार ने सोशल मी़डिया पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखा रहे हैं। अक्षय के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। अक्षय ने यह वीडियो बुधवार को देर शाम अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अब तक इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही उनकी खूब तारीफ की। अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ एक मैसेज भी लोगों के लिए छोड़ा है।
अक्षय कुमार ने लिखा है, ठाणे में 2000 से ज्यादा स्कूली लड़कियों को सेल्फ डिफेंस तकनीक सीखता देख काफी अच्छा लगा। इस वर्कशॉप में इन लड़कियों को अपने बचाव के तरीके सिखाए गए। आशा है कि यह काफी मददगार होगा और इस तरह के और ट्रेनिंग सेंटर खुलेंगे ऐसी उम्मीद है।
Taking our Self Defence initiative to different cities, today in Thane. While training girls in self defence for free doesn’t give us much of a reason to boast, it is something that we need to do across India. Girls must be safe no matter where they go, at what time. pic.twitter.com/zc6nwzR84X
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) February 20, 2019
अक्षय कुमार के इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिकियाएं भी दे रहे हैं और ऐसे कदम के लिए उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। अक्षय कुमार हमेशा से ही लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाने के पक्षधर रहे हैं। https://www.kanvkanv.com
-
वीडियो1 day ago
शहीद मेजर विभूति की शादी का वीडियो हुआ वायरल, पत्नी के साथ ऐसे मनाई थी खुशियां, आप भी देखें
-
देश1 day ago
ये ही हैं दोनों जैश के आतंकी, जिसे आज यूपी ATS ने किया गिरफ्तार, जानें क्या था इनका पूरा प्लान
-
राज्य1 day ago
सीएम योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और पीआरडी जवानों को दिया तोहफा, इन फैसलों पर भी लगी मुहर
-
देश6 hours ago
PCS परीक्षा-2016 का रिजल्ट घोषित, कानपुर की जयजीत कौर फर्स्ट, टॉपर्स में ये 10 नाम
-
देश10 hours ago
घाटी में हाई अलर्ट : सीमा पर हलचल तेज, अलगाववादियों पर शिकंजा, बढ़ाई गई फोर्स
-
दुनिया1 day ago
पाक को एक और झटका, 200 दिनों में नहीं की कार्रवाई तो ‘ब्लैक लिस्ट’ में डाल देगा FATF, जानें क्या है ये
-
खेल1 day ago
धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे, बना डाला ये रिकॉर्ड
-
राज्य1 day ago
राम मंदिर का रास्ता जरूर निकेलगा, नामुमकिन को मुमकिन में बदलने का नाम ही नरेंद्र मोदी : योगी