मनोरंजन
रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
मुंबई। बालीवुड फिल्म अभिनता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने अभिनय का लोहा सभी को मनवाया है। वह चाहे जिस रोल को निभा रहे हों, उसके साथ न्याय जरूर करते हैं। तभी तो उन्होंने बहुत ही कम समय में बाॅलीवुड में पैर जमा लिए।
कार्तिक सब्बाराज के निर्देशन में बनेगी फिल्म
बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर नवाजुद्दीन दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड के तीनों खान आमिर खान , शाहरूख खान और सलमान खान के साथ काम किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे और यह फिल्म कार्तिक सब्बाराज के निर्देशन में बनेगी। फिल्म की लीड एक्ट्रेस सिमरन होंगी। सन पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में नवाज अहम रोल में होंगे।
रजनीकांत पहले ही फिल्म के पहले शे्डयूल को दार्जिलिंग और देहरादून में शूट कर चुके हैं. दूसरा शेड्यूल देहरादून में चल रहा है। शेड्यूल के अंतिम 15 दिन बचे हैं. सिमरन क्रू को जॉइन कर चुकी हैं, जबकि नवाज का जुड़ना अभी बाकी है। https://www.kanvkanv.com
मनोरंजन
फिल्म ‘Gully Boy’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, पहले ही दिन डाले इतने करोड़

मुंबई। इस शुक्रवार को रिलीज हुई जोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली ब्वाय ने बाक्स आफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। इस फिल्म ने पहले दिन 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जिसे फिल्मी कारोबार के जानकार बहुत अच्छा मान रहे हैं। पहले दिन की कमाई को देखते हुए माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को ये फिल्म अच्छा कारोबार करेगी और पहले वीकंड में इसकी कमाई 70 करोड़ के आसपास तक पंहुच सकती है।
रणवीर सिंह की ये लगातार तीसरी फिल्म
पिछले साल के शुरु में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की पद्मावत और साल के अंत में रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा की कामयाबी के बाद रणवीर सिंह की ये लगातार तीसरी फिल्म है, जो बाक्स आफिस पर कामयाबी के परचम लहरा रही है। मुंबई के एक झोपड़पट्टी के इलाके में रहने वाले युवक के रैपर बनने की कहानी को लेकर बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट, विजय राज, काल्की कोची और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं। https://www.kanvkanv.com
मनोरंजन
बालीवुड में भी है ‘नमो अगेन’ का क्रेज, ये तस्वीर है गवाह

मुंबई। जैसे जैसे आगामी संसदीय चुनावों का वक्त करीब आ रहा है, वैसे वैसे चुनावी माहौल बढ़ता जा रहा है और इसका असर अब बालीवुड में भी नजर आने लगा है। पिछले दिनों संसद के सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अनुराग ठाकुर जैकेट पहने नजर आए थे, जिस पर नमो अगेन लिखा हुआ था। देखते ही देखते इस जैकेट का क्रेज बढ़ता चला गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर अनुराग ठाकुर की इस जैकेट का उल्लेख किया था। अब नमो अगेन का ये क्रेज बालीवुड तक पंहुचता नजर आ रहा है। हाल ही में अभिनेता गिरीश कुमार मुंबई एयर पोर्ट पर नमो अगेन की जैकेट पहने नजर आए।
रमैया वस्तवैया में बतौर हीरो काम कर चुके हैं गिरीश कुमार
गिरीश कुमार बालीवुड फिल्मों के निर्माता कुमार तौरानी के बेटे हैं और प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म रमैया वस्तवैया में बतौर हीरो काम कर चुके हैं। इस फिल्म में गिरीश के साथ कमल हासन की बेटी श्रुति हसन ने बतौर हीरोइन काम किया था। कहा जा रहा है कि गिरीश को लेकर कुमार तौरान की कंपनी टिप्स में एक नई फिल्म शुरु होने जा रही है। बालीवुड में नमो अगेन की इस जैकेट की तारीफ करने वालों में निर्देशक मधुर भंडारकर, अशोक पंडित, राजू श्रीवास्तव, मनोज जोशी जैसे दिग्गज शामिल हैं। https://www.kanvkanv.com
मनोरंजन
जन्मदिन स्पेशल : दिलीप कुमार की सिर्फ एक गवाही से टूट गया था मधुबाला का दिल, जानें जिंदगी की पूरी दास्तां

नई दिल्ली। हिन्दी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मधुबाला के 86वें जन्मदिन पर सर्च इंजन गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है। इस डूडल को बेंगलुरू के कलाकार मुहम्मद साजिद ने बनाया है। मधुबाला को उनकी फिल्म ”मुगल-ए-आजम” में अनारकली के किरदार के लिए याद किया जाता है। 1933 को जन्मी मधुबाला की परवरिश मुंबई की झुग्गी झोपड़ियों में हुई थी । उन्होंने घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण नौ साल की उम्र में बाल कलाकार मुमताज के नाम से काम करना शुरू कर दिया था।
फिल्म ‘बसंत’ में मुख्य भूमिका निभाई
मधुबाला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1942 की फिल्म ‘बसंत’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। उसके बाद 1947 में उन्होंने ‘नील कमल’ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई जो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इसके बाद लगातार 1949 तक नौ फिल्मों में नजर आईं जिसमें अशोक कुमार के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘महल’ भी शामिल है।
मधुबाल का ये फिल्मी सफर लंबा नहीं चल सका।
Remembering MADHUBALA on birth anniversary.
The iconic, eternal beauty of Indian Cinema would’ve been 85 today.#Madhubala pic.twitter.com/F5R2JjGTAG— Film History Pics (@FilmHistoryPic) February 14, 2018
बेहद रोमांटिक थीं मधुबाला
वैलेंटाइन डे को जन्मीं मधुबाला बेहद रोमांटिक थीं। लेकिन पिता की वजह से और एक फिल्म की वजह से उनकी जिंदगी ऐसे बदल गई जिसका किसी को अंदाजा भी न था। मधुबाला और दिलीप कुमार की लव स्टोरी की शुरुआत साल 1951 में आई फिल्म ‘तराना’ के सेट से हुई थी। मधुबाला और दिलीप कुमार को पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था। कहा जाता है कि अपने प्यार का इजहार करने के लिए मधुबाला ने दिलीप कुमार को गुलाब (Rose) का फूल और एक पर्ची भेजा था। दरअसल, कुछ समय पहले आई दिलीप कुमार की बायोग्राफी में भी मधुबाला का जिक्र किया गया है।
अताउल्ला खान ने किया प्रेम का विरोध
मधुबाला और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी आगे बढ़ ही रही थी, लेकिन मधुबाला के पिता अताउल्ला खान को जब दोनों की प्रेम कहानी की भनक लगी, तब उन्होंने इसका विरोध किया। दरअसल, मधुबाला के पिता दोनों के रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। दोनों के रिश्ते में परेशानी तब आई जब मधुबाला और दिलीप कुमार बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘नया दौर’ की शूटिंग साथ कर रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग 40 दिनों तक आउटडोर होनी थी, लेकिन उनके पिता इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हुए। इसकी वजह दोनों की प्रेम कहानी और मधुबाला की बिगड़ी सेहत बताई जाती है।
कोर्ट तक पहुंच गया मामला
दरअसल, आउटडोर शुटिंग पर न जाने के कारण बीआर चोपड़ा ने उनकी जगह वैजयंतीमाला को साइन कर लिया। मधुबाला की जगह वैजयंतीमाला को साइन किए जाने का यह मामला इतना बिगड़ा कि यह कोर्ट तक पहुंच गया। इसके साथ ही दोनों की प्रेम कहानी भी अदालत पहुंच गई। इस दौरान दिलीप कुमार ने फिल्म के डायरेक्टर का साथ दिया और मधुबाला के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी। दिलीप कुमार के इस बयान से न सिर्फ मधुबाला का दिल टूट गया, बल्कि वो बहुत आहत भी हुईं।
36 साल की उम्र में हो गया निधन
गौरतलब है कि दिलीप कुमार की इस गवाही के बाद दोनों की प्रेम कहानी में कभी न मिटने वाली दूरी पैदा हो गई। हालांकि दोनों पहले से चल रही फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ में साथ शूटिंग जरूर करते रहे थे, लेकिन साथ रहते हुए दोनों एक-दूसरे के लिए बिल्कुल अजनबी बन गए। दिलीप कुमार के साथ प्यार में नाकामी मिलने के बाद मधुबाला ने किशोर कुमार के साथ शादी कर ली। लेकिन लंबी बीमारी के बाद 23 फरवरी 1969 को मात्र 36 साल की उम्र में मधुबाला का निधन हो गया। मधुबाला ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में 70 से अधिक फिल्मों में काम किया था। https://www.kanvkanv.com
-
खेल2 days ago
ICC के कहने पर जोंटी रोड्स ने चुने दुनिया के टॉप 5 फील्डर्स, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया नंबर वन
-
देश2 days ago
पुलवामा में उरी से भी बड़ा आतंकी हमला, 20 जवानों के दूर तक बिखरे थे शव, देखें 20 भयावह तस्वीरें और वीडियो
-
देश1 day ago
पुलवामा आतंकी हमला : CRPF के 44 जवान शहीद, मोदी बोले-व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान, देखें वीडियो
-
राज्य2 days ago
योगी आदित्यनाथ सरकार को बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर ने छोड़ा मंत्री पद, CM को लिखा लेटर
-
देश2 days ago
जम्मू-कश्मीर में CRPF के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, IED ब्लास्ट में 20 जवान शहीद, 45 घायल
-
देश20 hours ago
शहादत को सलाम : 22 दिन पहले ही पिता बने थे तिलक राज, खबर मिलते ही शोक में डूबा गांव
-
देश20 hours ago
बहुत बड़ी गलती कर दी, लोगों का खून खौल रहा है, सेना को पूरी छूट, किसी को बख्शेंगे नहीं : प्रधानमंत्री मोदी
-
देश20 hours ago
शहादत को सलाम : आतंकी हमले में पत्नी से बात करते हुए शहीद हुआ कानपुर का लाल